Stampede Case: पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में घायल हुए बच्चे की हालत नाजुक! वेंटिलेटर पर चल रही सांसे

पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में घायल हुए 8 वर्षीय बच्चे की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. तेज की न्यूरोलॉजिकल स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.

हैदराबाद: 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में घायल हुए 8 वर्षीय श्री तेज की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. किम्स कडल्स हॉस्पिटल द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, श्री तेज को न्यूरोलॉजिकल स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.

डॉक्टरों के मुताबिक, श्री तेज को न्यूनतम ऑक्सीजन और प्रेशर के साथ मैकेनिकल वेंटिलेशन पर रखा गया है. उन्हें वेंटिलेटर से हटाने के लिए ट्रेकियोस्टॉमी (सांस लेने में मदद के लिए गले में पाइप डालने की प्रक्रिया) पर विचार किया जा रहा है. अस्पताल ने कहा कि बच्चे का बुखार घट रहा है, उसकी जरूरी जीवन-परामितियां स्थिर हैं, और वह खाने-पीने को सहन कर पा रहा है.

भगदड़ में मां की हुई मौत

इस भगदड़ में श्री तेज की मां, 35 वर्षीय मोगुदमपल्ली रेवती की भी मौत हो गई थी. घटना के दौरान श्री तेज को कम ऑक्सीजन और अनियमित श्वास की स्थिति में अस्पताल लाया गया था. 10 दिसंबर को उसका वेंटिलेशन हटाया गया था, लेकिन 12 दिसंबर को सांस में तकलीफ के चलते उसे दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया.

पुलिस कमिश्नर का बयान

हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद ने अस्पताल का दौरा कर बताया कि श्री तेज को भगदड़ के दौरान सांस रुकने के कारण ब्रेन-डेड घोषित किया गया है. उनके अनुसार, बच्चे के ठीक होने में लंबा समय लग सकता है.

घटना कैसे हुई?

संध्या थिएटर में पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान अभिनेता अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई थी. इसी दौरान भगदड़ मचने से श्री तेज और उनकी मां की सांस रुकने की स्थिति बनी. पुलिस ने मौके पर CPR देकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां रेवती को मृत घोषित कर दिया गया.

अल्लू अर्जुन को मिली बेल

इस घटना के बाद अल्लू अर्जुन को भगदड़ मामले में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, उन्हें एक दिन बाद तेलंगाना हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई. पुलिस ने थिएटर प्रबंधन, अल्लू अर्जुन और उनकी टीम पर गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है.

प्रशासन पर उठ रहे सवाल

इस घटना ने थिएटर की सुरक्षा व्यवस्था और आयोजकों की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. दर्शकों की जान की सुरक्षा सुनिश्चित करने में हुई चूक के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है.

Share Now

\