Winter 2020: ठंड का सितम शुरू, श्रीनगर में सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज
शून्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान के साथ श्रीनगर में बुधवार को मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया, जबकि लद्दाख के द्रास में शून्य से 18.6 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज हुआ.
श्रीनगर, 16 दिसंबर: शून्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान के साथ श्रीनगर (Srinagar) में बुधवार को मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया, जबकि लद्दाख (Ladakh) के द्रास (Dras) में शून्य से 18.6 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज हुआ. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "रात में आसमान साफ रहने के साथ मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. आगामी तीन से चार दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना है, जिससे शीतलहर और बढ़ जाएगी."
पहलगाम (Pahalgam) में शून्य से 7.4 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज किया गया, जबकि शून्य से 11 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज होने के साथ जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में गुलमर्ग (Gulmarg) सबसे ठंडा रहा. Weather Update: चीन में मौसम ने बदली करवट, घने कोहरे के साथ चल रही हैं ठंडी हवाएं
लद्दाख (Ladakh) के लेह और कारगिल में तापमान शून्य से 14.6 और शून्य से 14.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. जम्मू (Jammu) शहर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस, कटरा (Katra) में 3.2, बटोत (Batot) में शून्य से 1.3, बनिहाल (Banihaal) में शून्य से 3.0 और भदरवाह (Badarwaah) में शून्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.