गोरखपुर, 30 नवंबर : गोरखपुर में शादी की रस्में जारी रखने के लिए डीजे बजाने से रोकने पर दुल्हन के चचेरे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना सोमवार तड़के गोरखपुर के गोरखनाथ इलाके की है. जानलेवा हमले का यह ²श्य एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पुलिस फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है और हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
आरोपित की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर बालापार के ग्रामीणों ने टिकरिया मार्ग जाम कर दिया और प्रदर्शन किया. पुलिस के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. मृतक के पिता हरिश्चंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि वह उसका इकलौता बेटा था, जो आईटीआई में पढ़ता था. पत्रकारों के मुताबिक, शेषनाथ सिंह की बेटी के विवाह समारोह के दौरान जब दुल्हन के चचेरे भाई रोहित सिंह ने आधी रात के बाद डीजे बंद किया तो बारात के कुछ लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. रोहित ने पुलिस को बुलाया, जिन्होंने उन्हें शांत किया. हालांकि जब रोहित मोटरसाइकिल पर घर जाने के लिए निकला तो कुछ बदमाशों ने उसे घेर लिया और हॉकी स्टिक, रॉड और धारदार हथियारों से पीटना शुरू कर दिया. यह भी पढ़ें : देश की खबरें | एमएसआरटीसी कर्मचारियों की हड़ताल 34वें दिन में पहुंची, महज 1,500 बसों का हो रहा परिचालन
परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रोहित के परिवार ने दावा किया कि हमलावर वही थे जिन्होंने डीजे बंद होने के बाद हंगामा किया था. पुलिस अधीक्षक (एसपी) शहर सोनम कुमार ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में चार लोगों को मृतक की पिटाई करते देखा जा सकता है. दूल्हे के परिवार और स्थानीय लोगों की मदद से हम आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.