उत्तर प्रदेश: दो लोगों की झड़प में महिला के बैग में रखा एसिड गिरा, तीन लोग जले
जांच आधिकारी, (फोटो क्रेडिट्स: ANI)

उत्तर प्रदेश: लखनऊ में ज्वेलरी की दुकान पर एक महिला और ज्वेलरी साफ़ करने वाले के बीच बहस हो गई. इस दौरान महिला के बैग में पड़े एसिड के बोतल को धक्का लगा और एसिड एक लड़की पर गिर गया. जिस महिला के बैग से एसिड निकला है, पुलिस ने उस महिला को गिरफ्तार कर लिया है. एस पी एससी रावत ने बताया कि महिला ने अपने गहने साफ़ करने के लिए लिए ज्वेलर्स को दिए थे, सफाई के दौरान उसके गहनों को कुछ नुक्सान पहुंच गया, जिसके बाद महिला का दुकानदार से झगड़ा हो गया. महिला ने अपने बैग में बोतल में एसिड राखी हुई थी, जब उसने गुस्से में बैग ताना तो एसिड की कुछ छीटें वहां मौजूद 3 लोगों पर गिर गया.

इस हादसे में एक 13 वर्षीया लड़की 18 प्रतिशत जल गई है. लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. जिन दो और महिलाओं पर एसिड गिरी थी वे खतरे से बा हर हैं. ये घटना क़ैसर बाग़ थाना क्षेत्र का है.

देखें पोस्ट:

डॉक्टर ने बताया कि तीनों अब खतरे से बाहर हैं, दो महिलाओं को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, 13 वर्षीय लड़की 18 प्रतिशत जल गई है उसका इलाज जारी है, फिलहाल वो खतरे से बाहर है.