महाराष्ट्र: ठाणे में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई के वक्त निकली जहरीली गैस, दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत

मृतक दिहाड़ी मजदूर थे और उन्होंने सीवेज सफाई का कोई औपचारिक प्रशिक्षण नहीं लिया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में एक स्थानीय नगर निकाय के मलजल शोधन संयंत्र (Sewage Treatment Plant) की सफाई के दौरान जहरीली गैस (Toxic Gas) निकलने की वजह से दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मृतक दिहाड़ी मजदूर थे और उन्होंने सीवेज सफाई का कोई औपचारिक प्रशिक्षण नहीं लिया था. ठाणे ग्रामीण पुलिस के नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार को हुई थी जब मीरा रोड इलाके में स्थित बंद पड़े मलजल शोधन संयंत्र के एक कक्ष में मजदूर चोक हुए एक वाल्व की सफाई कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि मजदूरों में से एक उसे साफ करने के लिए संयंत्र में काफी नीचे उतर गया, लेकिन वहां उसका दम घुटने लगा और बेहोश होकर नीचे गिर गया, और उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि उसे देखने दो और मजदूर उसके भीतर उतरे लेकिन वे भी उस जहरीली गैस का शिकार हो गए और जिससे उनकी मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि 17 वर्षीय एक अन्य मजदूर भी उस जहरीली गैस के चपेट में आ गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. यह भी पढ़ें- बिहार: गिरिराज सिंह के क्षेत्र में अस्पताल के बेड पर सो रहे थे कुत्ते, तेजस्वी बोले- पाकिस्तान भेजने में मस्त हैं केंद्रीय मंत्री

उन्होंने बताया कि नगर निकाय के एक ठेकेदार ने इन मजदूरों को मीरा रोड रेलवे स्टेशन के पास से सफाई कार्य के लिए रखा था, लेकिन उसने मजदूरों को मास्क जैसा कोई सुरक्षा उपकरण नहीं दिया था. उन्होंने बताया कि उन्होंने उन लोगों को सफाई कार्य के लिए कोई प्रशिक्षण भी नहीं दिया था. मृतकों की पहचान मुजफ्फर मौलिक (24), रफीक मंडल (50) और मोफजुम (18) के रूप में हुई. अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए एक स्थानीय अस्पताल में भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

Share Now

\