PM Modi in Pune: आतंकवादियों को खुलेआम छोड़ देती थी कांग्रेस, पुणे में बोले पीएम मोदी
PM Modi in Pune | ANI

पुणे में एक सार्वजनिक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों से रूबरू कराया. प्रधानमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस की एक और पहचान थी, आतंकवादियों को खुलेआम छोड़ दिया जाता था... हम उस समय को कैसे भूल सकते हैं जब हर दिन आतंकवादी हमले और बम विस्फोट होते थे. 10 वर्षों पहले काशी, अयोध्या में बम धमाके होते थे...लेकिन क्या अब ऐसा होता है?"  PM मोदी पर 6 साल बैन की मांग वाली याचिका खारिज, दिल्ली HC ने कहा- चुनाव आयोग को आदेश नहीं दे सकते.

पीएम मोदी ने कहा, "ये मोदी हैं, आतंकी हमलों की साजिश रचने वाले पीएफआई को घर में घुसकर मारेंगे... हमने उन पर प्रतिबंध लगा दिया और उनके बड़े नेता जेल में सड़ रहे हैं. वोट के लिए कांग्रेस उनकी मदद लेने के लिए केरल गई. क्या ऐसे लोग आपको सुरक्षा दे सकते हैं?''

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कांग्रेस और INDI गठबंधन के तुष्टिकरण के कारण जब देश में आतंकवाद बढ़ा तो कांग्रेस ने एक और गहरी साजिश रची, पुणे की धरती इसकी गवाह है. 'भगवा आतंकवाद' के सिद्धांत ने सारा दोष निर्दोष हिंदुओं पर मढ़ दिया, उन्होंने निर्दोष हिंदुओं को जेल में डाल दिया और उन्हें परेशान किया.

पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस 26/11 मुंबई हमले का दोष पवित्र भगवा पर डालने के लिए तैयार थी... ये वे लोग हैं जो देते हैं यासीन भटकल के गिरफ्तार होने पर उसके समर्थन में बयान. ये वे लोग हैं जो आतंकवादी याकूब मेमन की मौत की सजा को रोकने के लिए आधी रात को अदालत खोलते हैं."

पीएम मोदी ने कहा कि पुणे में केसरिया सागर लहरा रहा है. इस धरती ने महात्मा फुले, सावित्री बाई फुले जैसे अनेक समाज सुधारक संत देश को दिए हैं. आज ये धरती दुनिया को शानदार इनोवेटर्स दे रही है. पुणे में हर क्षेत्र के बेस्ट माइंड्स हैं. कांग्रेस ने देश में 60 साल तक राज किया लेकिन कांग्रेस राज की सच्चाई ये थी कि देश में आधी आबादी के पास बेसिक सुविधाएं नहीं थीं.