जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, दो जवान घायल- सर्च ऑपरेशन शुरू

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में एक बार फिर से पुलिस ( Police) और सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों के काफिले पर घात लगाकर आतंकियों ने हमला (Terrorists Attacked) किया है. इस आतंकवादी हमले में दो जवानों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. जिसके बाद घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर उस वक्त हमला किया जब वे पेट्रोलिंग पर थे. पुलवामा में हुए इस आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके को घेर के सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. फिलहाल अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस हमले के पीछे किस आतंकी संगठन का हाथ है, लेकिन आतंकी कमांडर रियाज नायकू के मारे जाने के बाद सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला तेज हो गया है.

सेना के जवान (Phtoto Credits: Twitter)

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में एक बार फिर से पुलिस ( Police) और सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों के काफिले पर घात लगाकर आतंकियों ने हमला (Terrorists Attacked) किया है. इस आतंकवादी हमले में दो जवानों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. जिसके बाद घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर उस वक्त हमला किया जब वे पेट्रोलिंग पर थे. पुलवामा में हुए इस आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके को घेर के सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. फिलहाल अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस हमले के पीछे किस आतंकी संगठन का हाथ है, लेकिन आतंकी कमांडर रियाज नायकू के मारे जाने के बाद सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला तेज हो गया है.

बता दें कि इससे पहले बुधवार को भी आतंकवादियों ने BSF के जवानों पर हमला किया था. इस आतंकी हमले दो जवान शहीद हो गए थे. पिछले कुछ सप्ताह में आतंकियों और सेना के बीच लगातार मुठभेड़ की खबरें आ रही है. दरअसल जम्मू कश्मीर के गांदेरबल जिले में बुधवार को आतंकवादियों के हमले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान घायल हो गये थे. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वे शहीद हो गए.

वहीं सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद डोडा शहर से 26 किलोमीटर दूर गुंडाना इलाके में पोस्ता-पोत्रा गांव में एक संयुक्त अभियान चलाया गया था. इसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ हुआ और उसमें एक जवान शहीद हो गया था. वहीं इससे पहले 15 जनवरी को हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर हारून अब्बास सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था. ( एजेंसी इनपुट)

Share Now

\