Terrorists Attack Army Base in Assam: असम के तिनसुकिया जिले में आधी रात के बाद आतंकवादियों ने एक आर्मी बेस पर हमला कर दिया, जिसमें तीन जवान घायल हो गए. यह हमला काकोपथार आर्मी बेस पर हुआ.
सेना के अनुसार, 'अज्ञात आतंकवादियों' ने एक चलती गाड़ी से बेस पर गोलीबारी शुरू कर दी. ड्यूटी पर तैनात जवानों ने तुरंत और असरदार तरीके से इसका जवाब दिया. सेना ने इस बात का भी पूरा ध्यान रखा कि जवाबी कार्रवाई में आसपास के आम नागरिकों के घरों को कोई नुकसान न पहुंचे. सेना की इस فوری कार्रवाई से आतंकवादी घबरा गए और हमला अधूरा छोड़कर भाग निकले. सेना ने उन्हें पकड़ने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
सूत्रों के मुताबिक, इस हमले के पीछे प्रतिबंधित आतंकी संगठन ULFA (I) यानी यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असोम (इंडिपेंडेंट) का हाथ हो सकता है. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने हमले में ग्रेनेड लॉन्चर और ऑटोमैटिक राइफलों का इस्तेमाल किया.
गौरतलब है कि असम का यह इलाका पहले आतंकी गतिविधियों के लिए काफी चर्चा में रहता था, लेकिन पिछले कई सालों से यहां शांति कायम थी और उल्फा (आई) की कोई खास गतिविधि नहीं देखी गई थी. सूत्रों का मानना है कि यह हमला हाल ही में भारत-म्यांमार सीमा पर हुए कुछ ऑपरेशनों का बदला हो सकता है, जिनमें उल्फा के कुछ आतंकी मारे गए थे.
अरुणाचल में भी हुए हमले
इससे पहले गुरुवार को भी दो अलग-अलग हमले हुए थे. पहला हमला अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में असम राइफल्स के एक कैंप पर हुआ, जिसमें दो जवान घायल हो गए. इस हमले के पीछे आतंकी संगठन NSCN-KY (A) का हाथ बताया जा रहा है.
दूसरा हमला भी कल ही चांगलांग जिले के मनमाओ के पास असम राइफल्स के एक कैंप पर हुआ. इसमें भी दो जवान घायल हुए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह हमला NSCN (K-YA) और ULFA (I) के आतंकियों ने मिलकर किया था.













QuickLY