जम्मू-कश्मीर: सेना के जवान को आतंकियों ने किया अगवा, ईद मनाने घर जा रहा था जवान
भारतीय सेना (Photo Credits: PTI)

पुलवामा: रमजान के महीने में आतंकियों ने एक बार फिर अपने नापाक इरादे को अंजाम दिया है. आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले से भारतीय सेना के एक जवान को अगवा कर लिया है. जवान का नाम औरंगजेब बताया जा रहा है. वह ईद मनाने अपने घर जा रहा था. न्यूज एजेंसी एएनआई की मानें तो सेना का यह जवान पुंछ का रहने वाला है. पुलिस इस मामले में की जांच में जुट गई है.  जम्मू-कश्मीर में रमजान के पवित्र महीने में भी आतंकी वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आज सुबह जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के पनार के जंगलों में हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आंतकियों को मार गिराया था.

बताना चाहते है कि इससे पहले आतंकियों ने पुलवामा में ही एक पुलिस ऑफिसर और एक स्थानीय नागरिक का अपहरण किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आंतकियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया है और पुलिस अधिकारी और एक नागरिक को अगवा कर लिया.

गौरतलब है कि आतंकी समीर टाइगर के खिलाफ सेना ने जो ऑपरेशन चलाया था, उस ऑपरेशन में औरंगजेब मेजर शुक्ला के साथ थे.

खबर यह भी आतंकियों ने इस पुलिस अधिकारी का अपहरण करने के दौरान फायरिंग भी की थी जिसमें एसपीओ की बहन को गोली लगने से घायल हो गई हैं, उनका इलाज शोपियां के जिला अस्पताल में किया जा रहा है. आंतकियों ने इसके अलावा पुलवामा में एक पुलिस स्टेशन पर भी ग्रेनेड से हमला किया था.