श्रीनगर: जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के नौगाम सेक्टर में सेना ने लाइन ऑफ़ कण्ट्रोल (एलओसी) के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को शनिवार सुबह मार गिराया. मारे गए दोनों आतंकियों में एक की पहचान इदरीस भट्ट (Idris Bhat) के तौर पर हुई हैं. जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का सदस्य था.
सेना के जवानों द्वारा मारे गए ये दोनों आतंकी एलओसी पार से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे. जिनके बारे में सेना की तरफ से कहा गया कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास संदिग्ध गतिविधियों का पता चलने के बाद जवानों ने घात लगाकर हमला किया. इसके बाद हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया. यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी गिरफ्तार, गोला बारूद बरामद2020
#UPDATE on encounter in Naugam sector, Baramulla: One of the two terrorists neutralised in the encounter today identified as Idris Bhat (in file pic) of Lashkar-e-Taiba; he went to Pakistan in 2018. The identity of the second terrorist is being ascertained. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/wFSyNUH9bw
— ANI (@ANI) July 11, 2020
मारे गए आतंकियों के पास से सेना के जवानों ने दो एके-47 सहित कई और हथियार बरामद किए है. वहीं दूसरे आतंकी के बारे में अभी तक पहचान नही हो पाई है. बता दें कि लश्कर-ए-तैयबा ही वो संगठन है जिसने मुंबई में आतंकी हमले को अंजाम दिया था.