
Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में सेना के एक वाहन पर आतंकी हमले की खबर है. आतंकियों ने सेना के वाहन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की, जिसके बाद सेना ने मोर्चा संभाल लिया है. सूत्रों की माने तो फिलहाल, दोनों ओर से गोलीबारी जारी है और सेना ने इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है. इस हमले के बाद एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सेना के जवान फायरिंग करने के साथ ही गस्त करते नजर आ रहे है.
अंतकी हमले के बाद अधिकारियों ने बताया कि सुंदरबनी सेक्टर के फाल गांव के पास यह फायरिंग हुई है. रस्ते में अफ्ले से ही घात लगाकर बैठे आतंकियों ने गोलीबारी की हैं. गोलीबारी में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है. अधिकारियों ने बताय कि यह इलाका आतंकवादियों के लिए पारंपरिक घुसपैठ का रास्ता माना जाता है. फिलहाल सेना के जवान उन्हें मुंह तोड़ा जवाब दिया हैं. सेना के अधिकारयों ने बताया कि उनके तलाशी और हमले के जवाबी कार्रवाई में सेना की तरफ से और फ़ोर्स रवाना की गई हैं. यह भी पढ़े: Kathua Terror Attack: जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकियों की कायराना हरकत, दो ग्रामीणों की गला रेतकर की हत्या; जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां
राजौरी में आतंकी हमला
#WATCH राजौरी, जम्मू-कश्मीर: आज सुंदरबनी सेक्टर में सेना के वाहन पर गोलीबारी हुई, जिसके बाद से ही भारतीय सेना हाई अलर्ट पर है।
(वीडियो वर्तमान समय के अनुसार नहीं हैं) pic.twitter.com/60QII0rmwA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2025
सूत्रों के मुताबिक, इस हमले को आज दोपहर करीब 12:45 बजे अंजाम दिया गया था, जब आतंकियों ने सेना के वाहन पर 4 से 5 राउंड फायरिंग की और फिर तुरंत मौके से फरार हो गए। इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
बीती 7 फरवरी को भी हुई थी फायरिंग
इससे पहले, भारतीय सेना के जवानों ने 7 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में पाकिस्तान से घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को मार गिराया था. सेना को उनकी घुसपैठ की कोशिश का पता चलने पर जवानों ने तुरंत कार्रवाई की और उन्हें मार गिराया.