Maharashtra: भंडारा के जिला अस्पताल में लगी आग, 10 नवजात शिशुओं की मौत- 7 को बचाया गया

जिला अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में देर रात 2 बजे अचानक से आग लग गई और यह हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 7 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

भंडारा के जिला अस्पताल में लगी आग (Photo: ANI)

भंडारा: महाराष्ट्र (Maharashtra) के भंडारा (Bhandara) के जिला अस्पताल से दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां एक अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गयी है. जिला अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट ( SNCU) में देर रात 2 बजे अचानक से आग लग गई और यह हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 7 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. वार्ड में कुल 17 बच्चे मौजूद थे. बच्चों की दर्दनाक मौत से उनके परिजनों पर का रो-रोकर बुरा हाल है. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है.

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन प्रमोद खांदते ने बताया कि रात 2 बजे अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में आग लगने 10 बच्चों की मौत हो गई है जबकि सात बच्चों को बचा लिया गया है. नागपुर: कोराडी इलाके में पतंग का पीछा कर रहा बच्चा आए ट्रेन की चपेट में, घटनास्थल पर हुई मौत.

दर्दनाक हादसे में 10 बच्चों की मौत: 

आग लगने के कारणों की अब तक पुष्टि नहीं हुई. फिलहाल शॉर्ट सर्किट को ही वजह माना रहा है. जानकारी के मुताबिक, SNCU में धुआं उठते देख ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने वार्ड का दरवाजा खोला और फौरन अस्पताल के अधिकारियों को बताया. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें 7 बच्चों को बचा लिया गया.

Share Now

\