बाढ़ का कहर: मध्यप्रदेश के नीमच में ताश के पत्तों की तरह ढहकर नहर में बह गई दुकानें
बाढ़ की वजह से कई राज्यों में जीवन अस्त व्यस्त है, लोगों का जीना बेहाल हो चुका है. बाढ़ पीड़ितों के खाने की परेशानियां होने लगी हैं. दुकानों और घरों में पानी भर जाने की वजह से व्यापार ठप्प और घर से निकलना दूभर हो चुका है. इस बार बाढ़ की वजह से कई राज्यों में लोगों की जान और धन हानि हुई है.
मध्यप्रदेश: बाढ़ की वजह से कई राज्यों में जीवन अस्त व्यस्त है, लोगों का जीना बेहाल हो चुका है. बाढ़ पीड़ितों के खाने की परेशानियां होने लगी हैं. दुकानों और घरों में पानी भर जाने की वजह से व्यापार ठप्प और घर से निकलना दूभर हो चुका है. इस बार बाढ़ की वजह से कई राज्यों में लोगों की जान और धन हानि हुई है. मध्यप्रदेश के नीमच में नहर के पानी का स्तर बढ़ने से दीवार ढह गई, जिसके कारण वहां मौजूद अस्थाई दुकानें पानी के साथ बह गईं. पानी के भारी बहाव में दुकानों के बहने का वीडियो ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दुकानें ऐसे धराशाई होती हुई दिखाई दे रही हैं जैसे कोई कार्डबोर्ड की दीवार और माचिस की डिबिया हो. आप पास के लोग इस घटना को देखकर डरे हुए हैं, लेकिन इस प्राकृतिक आपदा पर उनका कोई बस नहीं है.
गौरतलब हो कि देश के कई राज्यों में बाढ़ से हाहाकार मचा है, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में अब तक 100 से अधिक मौतें हो चुकी हैं, सभी राज्यों में सेना का बचाव कार्य जारी है. बाढ़ में फंसे लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है.
देखें वीडियो:
यह भी पढ़ें: देश में भारी बारिश और बाढ़ का कहर जारी- अब तक 290 की मौत, हजारों हेक्टेयर फसल तबाह
मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के चलते नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं, जिसकी वजह से बाढ़ ने कई जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है. शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है. शहर को शिवना नदी के बहाव ने दो हिस्सो में बांट दिया है. वहां के कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति है.