हैदराबाद की रहने वाली महिला को ट्रैवल एजेंट ने UAE में नौकरी दिलाने के नाम पर बेचा, मां ने रिहाई के लिए सरकार से लगाईं गुहार
पीड़िता की मां (Photo Credits ANI)

हैदराबाद: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में एक महिला को  नर्स की नौकरी दिलाने के नाम पर वहां ले जाने के बाद बेचने का मामला सामने आया है. पीड़िता हैदराबाद के बंदलागुदा की रहने वाली हैं. महिला को कुछ दिन पहले एक ट्रैवल एजेंट ने उसे दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर वहां ले जाने के बाद उसे एक आदमी के हाथों बेच दिया. जिसके बाद से महिला को बंधक बनाया गया है और उसे भारत आने नहीं दिया जा रहा है.  महिला को वहां पर बंधन बनाए जाने के बाद पीड़िता की मां ने सरकार से रिहाई के लिए गुहार लगाई हैं.

पीड़िता की मां सईदा बानो ने मीडिया को बताया कि उसकी बेटी नूर को 15 दिसंबर 2020 को दुबई जाने के बाद शारजाह में उसकी मुलाकात उमर अहमद नाम के एक आदमी से हुई.  जो उसे अपने घर ले गया और उसे बताया गया कि वह उसके साथ 3 महीने के कॉन्ट्रैक्ट मैरेज के लिए वह यहां आई है ना कि नौकरी के लिए. इस बात को सुनकर पीड़ितापरेशान हो गई. जिसके बाद वह उस पुरुष के साथ जोर-जबरदस्ती करने के बाद रहने लगी. इस बीच उसकी तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती होने के बाद यह बात उसने अस्पताल के एक नर्स को यह सारी बातें बताई. जिसके बाद पुलिस स्टेशन में महिला के रिहाई के बारे में शिकायत दर्ज हुई हैं. यह भी पढ़े: तेलंगाना: सऊदी में ब्यूटीशियन की नौकरी के नाम पर लड़की की तस्करी, मां ने भारतीय दूतावास से लगाई मदद की गुहार

पीड़िता की मां ने बताया कि 'उमर अहमद ने मेरी बेटी को बताया कि उसे खरीदने के लिए फातिमा नाम की एक ट्रैवल एजेंट को दो लाख रुपये दिए थे. ऐसे में बेटी की रिहाई के लिए पीड़िता की मां सईदा बानो ने भारत सरकार से मदद की अपील की है. उन्होंने कहा कि कृपया मेरी बेटी को वापस लाने में सरकार मदद करें ताकि उसकी बेटी भारत वापस आ सके.