हैदराबाद, 3 दिसंबर : तेलंगाना विधानसभा चुनाव में 30 नवंबर को हुए वोटों की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार सुबह शुरू हो गई. अधिकारियों ने कहा कि सभी 119 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह आठ बजे सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने बताया कि सभी 119 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 49 मतगणना केंद्रों पर सुबह आठ बजे गिनती शुरू हुई. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) आधे घंटे बाद खोली जाएंगी और अगर डाक मतपत्र की गिनती पूरी नहीं हुई तो भी समानांतर गिनती की जाएगी. पुलिस ने केंद्रों के आसपास निषेधाज्ञा लागू कर दी है और कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है. चुनाव अधिकारियों ने 1,798 टेबलें लगाई हैं और कुल 2,417 राउंड की गिनती होगी. यह भी पढ़ें : MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश में कांग्रेस 100 सीटों पर आगे, बीजेपी ने 95 सीटों पर बनाई बढ़त
चुनाव आयोग के मुताबिक, 30 नवंबर को हुए चुनाव में 71.34 फीसदी मतदान हुआ था. यह 2018 के चुनाव में हुए मतदान से करीब 2 फीसदी कम है. कुल 3,26,02,793 मतदाताओं में से 2,32,59,256 ने मतदान किया. 2018 के चुनाव में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को 88 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस ने 19 सीटें जीती थीं.