Telangana Election 2023: KCR को दूसरी सीट पर चुनाव लड़ने की जरूरत क्यों पड़ी? BRS और कांग्रेस पर जमकर बरसे PM मोदी
PM Modi in Telangana | ANI

हैदराबाद: तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होना है. इस बीच आज पीएम मोदी ने आज मेडक जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता केसीआर पर जमकर निशाना साधा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तूप्रान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "तेलंगाना के मुख्यमंत्री इसे (तेलंगाना) अपनी जागीर मानते हैं. KCR को आखिर दूसरी सीट पर चुनाव लड़ने की जरूरत क्यों पड़ी? वहां क्यों जाना पड़ा? कांग्रेस के राहुल गांधी को भी अमेठी छोड़कर केरल में भागना पड़ा था, KCR को भी भागना पड़ा है. इसका एक कारण बीजेपी के कद्दावर उम्मीदवार एटाला राजेंदर हैं और दूसरा कारण किसानों और गरीबों का गुस्सा है." BRS सरकार ने 10 साल में भ्रष्टाचार के अलावा और कुछ नहीं किया: अमित शाह.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तूप्रान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "BRS जैसी एक बीमारी का विकल्प कभी कांग्रेस जैसी दूसरी बीमारी नहीं बन सकती. BRS और कांग्रेस, इन दोनों बीमारीयों का इलाज सिर्फ और सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस और BRS,दोनों में कोई फर्क नहीं है. कांग्रेस ने देश में सुल्तानशाही को बढ़ावा दिया और KCR ने यहां निज़ामशाही को ही आगे बढ़ाया. कांग्रेस और BRS, दोनों ही परिवारवाद की सबसे बड़ी प्रतीक है. कांग्रेस के पास बोफोर्स से लेकर हेलीकॉप्टर घोटाले में कमीशन खाने का पूरा ट्रैक रिकॉर्ड है. तेलंगाना के CM केसीआर भी स्वीकार करते हैं कि उनके विधायक 30 फीसदी कमीशन लेते हैं. कांग्रेस के शाही परिवार के भी अधिकतर लोग भ्रष्टाचार के अनेक मामलों में जमानत पर घूम रहे हैं और KCR के परिवार के लोगों पर भी भ्रष्टाचार के अनेक मामलों की जांच चल रही है."