भारत में हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के तौर पर मनाया जाता है. 15 अगस्त को भारत को ब्रिटेन से आजादी मिली थी. इस दिन कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. वहीं जेल में बंद कई कैदियों को आजादी के दिन के उनके अच्छे आचरण को देखते हुए राज्य की सरकारें रिहा करती हैं. इसी कड़ी में तेलंगाना की सरकार भी ने फैसला लिया है कि 15 अगस्त के दिन जेल में बंद उन कैदियों को रिहा किया जाएगा. जिनका आचरण अच्छा रहा है. सीएमओ तेलंगाना की तरफ से जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, सीएम के. चंद्रशेखर राव ने पुलिस विभाग को कहा है कि स्वतंत्रता दिवस पर को ऐसे कैदियों को रिहा करें जिनका आचरण अच्छा हो. उन्होंने पुलिस विभाग को ऐसे कैदियों की लिस्ट बनाने को कहा है.
बता दें कि इस बार कोरोना वायरस का असर 15 अगस्त पर भी पड़ता नजर आ रहा है. दरअसल कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसके कारण इस बार पूरी सुरक्षा और सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक आजादी के पर्व को मनाया जाएगा. जिसमें अधिक भीड़ एक जगह एकत्र न हो, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो और सभी मास्क धारण करें.
ANI का ट्वीट:-
CM K Chandrashekhar Rao has instructed Police Dept to release prisoners with good conduct on the occasion of this year’s Independence Day Celebrations. He wanted the department to prepare a list for this purpose: Telangana Chief Minister's Office (CMO) pic.twitter.com/mRQTJawibX
— ANI (@ANI) July 22, 2020
गौरतलब हो कि भारत में बुधवार को कोविड-19 के 37,724 नए मामले और 648 मौतें दर्ज की गईं. इसके साथ ही देश में संक्रमण की संख्या 12 लाख के चिंताजनक आंकड़े से महज 7000 की संख्या की दूरी पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोनावायरस पॉजिटिव रोगियों की कुल संख्या 11,92,915 पहुंच चुकी है. वहीं 24 घंटों में हुई 648 मौतों के साथ मृत्यू संख्या 28,732 तक पहुंच गई है. हालांकि राहत की बात ये है कि देश में रिकवरी दर बढ़कर 63.12 प्रतिशत हो गई है.