तेलंगाना विधानसभा चुनाव ( Telangana Assembly Election ) की तारीख अब करीब पहुंच गई है. इस बार विधासभा चुनाव सात दिसंबर को होने वाला है. ऐसे में राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं के सड़क पर उतर जाने से चुनाव प्रचार चरम सीमा पर पहुंच गया है. चुनाव प्रचार समाप्त होने में अब एक सप्ताह से भी कम समय बचा है, जिसके मद्देनजर सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ( Telangana Rashtra Samithi (TRS), विपक्षी कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी ) समेत अन्य दलों ने अपना प्रचार तेज कर दिया है. इसी बीच कांग्रेस (Congress ) ने आज एक बड़ा एलान किया. पूर्व सांसद और पूर्व क्रिकेटर मो. अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) को कांग्रेस ने तेलंगाना कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है.
ऐसा पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने अजहरुद्दीन को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हो, इससे पहले अजहरुद्दीन कांग्रेस के टिकट पर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. इसके अलावा कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का सचिव बनाया गया है. कांग्रेस का यह पैतरा अल्पसंख्यकों को अपने पाले में करने की कोशिश से जोड़कर देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश: सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम स्थल पर फटा गैस सिलेंडर, 2 घायल
Mohammad Azharuddin appointed as the working president of Telangana Congress Committee. pic.twitter.com/THwFQWE4bO
— ANI (@ANI) November 30, 2018
गौरतलब हो कि 119 सदस्यी विधानसभा के लिए चुनाव 7 दिसंबर को होना है. इस बार टीआरएस और बीजेपी सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं कांग्रेस ने 94 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों को मैदान में उतारा, जबकि टीडीपी (Telugu Desam Party (TDP) 13 और अन्य सहयोगियों शेष पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) हैदराबाद में आठ सीटों पर चुनाव लड़ रही है, लेकिन अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में वह टीआरएस का समर्थन कर रही है.