जम्मू-कश्मीर से तेलंगाना जा रहा CRPF का जवान लापता, लुक आउट नोटिस जारी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-Pixabay)

जम्मू-कश्मीर से ट्रांसफर के बाद ड्यूटी ज्वाइन करने तेलंगाना जा रहे सीआरपीएफ के एक जवान के बीच रास्ते से लापता हो जाने की खबर है. जवान ड्यूटी ज्‍वॉइन करने के लिए यहां पहुंचने से पहले ट्रेन से लापता हो गया. जिसके बाद से जवान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. इस सिलसिले में सीआरपीएफ एएसआई अर्जुन दुबे की ओर से एक शिकायत दर्ज कराई गई है. अर्जुन तेलंगाना जा रही टीम का नेतृत्व कर रहे थे.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार सिकंदराबाद जिले के रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एसपी अशोक ने एएनआई को बताया, 'हमें शिकायत मिली है. 14 सदस्यों वाली टीम का ट्रांसफर जम्मू-कश्मीर से तेलंगाना हुआ था. 19 फरवरी को उन्होंने दिल्ली से तेलंगाना एक्सप्रेस पकड़ी और 20 तारीख को वे सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे, सीआरपीएफ के 13 जवान उतरे लेकिन जम्मू-कश्मीर के रहने वाले संदीप कुमार लापता हैं. सभी ने कुछ देर उनका इंतजार किया और फिर वे हकिपेट सीआरपीएफ क्वॉर्टर में रिपोर्ट करने के लिए निकल गए.' यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट: अलगाववादियों पर शिकंजा, घाटी में बढ़ी जवानों की मुस्तैदी, सीमा पर हलचल

बता दें कि कुमार जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है और उसका पता नहीं चल पाया है. सभी ने कुछ देर तक उसका इंतजार किया और उसके बाद सीआरपीएफ के हाकिमपेट क्वार्ट्स पर रिपोर्ट करने के लिए पहुंच गए. अशोक ने कहा, 'हमने एक गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है और साथ ही लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है. आगे की जांच की जा रही है.'