तेलंगाना में बड़ा हादसा, खाई में बस पलटने से 6 बच्चों समेत 52 लोगों की मौत, चारो तरफ पसरा मातम
जब बस शानिवारपेट गांव के नजदीक घाट रोड पर पहुंची तो बस बेकाबू हो गई और घाटी में गिर और उसमे सवार यात्रियों की मौत हो गई
मंगलवार को तेलंगाना के कोंडा कट्टू जिले में बस दुर्घटना में 52 लोगों की मौत की खबर आ रही है. जिसमें 6 बच्चे थे. बस कोंडागट्टू से जगतियाल लौट रही थी. जब बस शानिवारपेट गांव के नजदीक घाट रोड पर पहुंची तो बस बेकाबू हो गई और घाटी में गिर और उसमे सवार यात्रियों की मौत हो गई. हादसा सुबह 11.45 और दोपहर के बीच हुई. बस के अंदर तकरीबन 60 यात्री सवार थे.
वहीं इस हादसे में घायल हुए लोगों को जगित्याल के सरकारीअस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे पर राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है और वे घटनास्थल पर रावना हो गए हैं.
वहीं सूबे की सरकार ने मृतक के परिवार को 5 लाख का मुवाजा देने की घोषणा की है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही, उसके बाद हादेस का कारण स्पष्ट हो पाएगा. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन और अन्य लोग राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं.