पीएम मोदी लगा रहे थे वंदे मातरम के नारे, नीतीश कुमार थे खामोश, तेजस्वी ने वीडियो शेयर कर कसा तंज
पीएम मोदी, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव (Photo Credits: Twitter/ANI)

बिहार (Bihar) के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा है. दरअसल, मंगलवार को मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में एक रैली के दौरान मंच पर मौजूद सभी नेता पीएम मोदी के साथ वंदे मातरम् (Vande Mataram) के नारे लगा रहे थे तो वहीं, नीतीश कुमार खामोश नजर आए. रैली का यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इसी क्रम में तेजस्वी यादव ने यह वीडियो शेयर करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'खाली मेरे चाचा पर विशेष नजर बनाए रखिए. प्यारे नीतीश कुमार चाचा, आपने अपना क्या हाल बना लिया है. शायद अब घुटन नहीं होगी क्योंकि जहरीले लोग साथ जो है. हाय हाय ये मजबूरी, ये मौसम और ये दूरी, मुझे पल पल है तड़पाये, तेरी दो टकियाँ दी नौकरी वे मेरा लाखों का सावन जाये, हाय हाय ये मजबूरी.'

उधर, एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी ट्विटर पर यह वीडियो शेयर करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा और पूछा, 'क्या संघी और भक्त नीतीश कुमार को देशद्रोही कहेंगे? और उन्हें यह कहेंगे भारत में रहना है तो .... बोलना'. तेजस्वी यादव और असदुद्दीन ओवैसी की तरह ही कई सारे यूजर्स सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: यूपी के अंबेडकर नगर में बोले पीएम मोदी- आप इतना प्यार दिखाते हैं, उधर SP-BSP वालों का ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है

इससे पहले बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर की चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शहर के बालिका गृह मामले पर ‘एक भी शब्द’ नहीं बोलने पर उनकी आलोचना की थी. राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य के अन्य कैबिनेट मंत्रियों को बालिका गृह में यौन उत्पीड़न मामले के लिए ‘जिम्मेदार’ ठहराया.