पीएम मोदी के बिहार दौरे पर बोले तेजस्वी यादव- क्या नीतीश कुमार विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा उन्हें याद दिलाएंगे?

तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर साधा निशाना (Photo Credits: File/ANI)

बिहार (Bihar) के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बिहार दौरे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'क्या आज नीतीश जी प्रधानमंत्री मोदी जी से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की अपील कर उन्हें उनका वादा याद दिलायेंगे? क्या जुमला साबित हुए 1 लाख 65 हजार करोड़ के विशेष पैकेज की मांग करेंगे? क्या मोदी जी को 15 लाख खाते में और युवाओं को 2 करोड़ रोजगार देने के टेप सुनायेंगे?

तेजस्वी यादव ने अपने एक और ट्वीट में पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, प्रधानमंत्री जी आप सफेद झूठ बोल रहे है. लोगों को भ्रमित और झूठ बोलने का इतना साहस कहां से लाते है? कृपया आप बताए कि बिहार में UPA के कार्यकाल से कार्यात्मक पटना एम्स के अलावा एक और एम्स बनाने का काम किस जिले में कहां और कब से चल रहा है?CM बताए क्या बिहार सरकार को इसकी जानकारी है? यह भी पढ़ें- बिहार के बरौनी से पीएम मोदी ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा- जो आग आपके दिल में लगी है, वही मेरे अंदर भी धधक रही है

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने रविवार को बिहार के बेगूसराय जिले के बरौनी में एक कार्यक्रम के दौरान लंबे समय से प्रतीक्षित पटना मेट्रो रेल परियोजना समेत 33,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया.

Share Now

\