बिहार: CCTV पर मचा घमासान, तेजस्वी यादव ने लगाया CM पर जासूसी का आरोप तो जेडीयू ने दिया ये जवाब

एक ओर जहां तेजस्वी यादव अपने ट्विटर अकाउंट पर सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करके अपने आरोपों की पुष्टि करते नजर आए तो वहीं दूसरी तरफ सीएम नीतीश कुमार के बचाव में जेडीयू ने यह जवाब दिया है कि वे सीएम हैं और उनकी सुरक्षा जरूरी है, इसलिए ये कैमरे लगवाए गए हैं.

तेजस्वी यादव (Photo Credit: ANI)

पटना: लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर उनके बंगले के पास सीएम आवास की एक चार दिवारी पर कैमरा लगवाकर उनकी जासूसी करने का आरोप लगाया है. उनके द्वारा लगाए गए इस आरोप के बाद सीसीटीवी कैमरे को लेकर घमासान मच गया. एक ओर जहां तेजस्वी यादव अपने ट्विटर अकाउंट पर सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करके अपने आरोपों की पुष्टि करते नजर आए तो वहीं दूसरी तरफ सीएम नीतीश कुमार के बचाव में जेडीयू ने यह जवाब दिया है कि वे सीएम हैं और उनकी सुरक्षा जरूरी है, इसलिए ये कैमरे लगवाए गए हैं.

राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यादव का 5, देश रत्न मार्ग स्थित बंगला पटना में नीतीश कुमार के 7, सर्कुलर रोड स्थित आवास के ठीक पीछे है. मुख्यमंत्री का सरकारी आवास 1, अणे मार्ग पर है. तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर सीसीटीवी कैमरे की तस्वीर के साथ वीडियो पोस्ट करके सीएम पर जासूसी कराने का आरोप लगाया है.

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री का आवास तीन तरफ से मुख्य मार्गों से घिरा है और चौथी ओर नेता प्रतिपक्ष का आवास है. उन्होंने कहा, लेकिन मुख्यमंत्री को उनके राजनीतिक विरोधी के घर से लगी दीवार पर ही सीसीटीवी कैमरा लगाने की जरुरत पड़ी, कोई उन्हें बताए ये तुच्छ तरीके काम नहीं आएंगे.  यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय और तेज प्रताप के तलाक मामले पर छोटे भाई तेजस्वी ने साधी चुप्पी, सवाल पूछे जाने पर मीडिया से हुए खफा

तेजस्वी ने अपने ट्वीट में सीएम नीतीश कुमार पर जासूसी करने और पड़ोसी की निजता में दखल देने का आरोप लगाया है, लेकिन जेडीयू ने सीएम की सुरक्षा का हवाला देते हुए तेजस्वी के जासूसी कराने वाले आरोपों निराधार करार दिया है. बता दें कि यादव को 5, देश रत्न मार्ग स्थित आवास उस समय आवंटित किया गया था, जब वह बिहार में महागठबंधन सरकार में उप मुख्यमंत्री थे.

Share Now

\