नीतीश कुमार का नाम लेकर भ्रम फैला रहे हैं तेजस्वी: चिराग पासवान

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार भले ही एनडीए में हों, लेकिन हैं हमारे साथ. इस पर लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है.

Credit -ANI

पटना, 15 मई : राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार भले ही एनडीए में हों, लेकिन हैं हमारे साथ. इस पर लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है.

उन्होंने कहा, “साथ ना होने के बावजूद भी तेजस्वी यादव राजनीतिक लाभ के लिए हमारे मुख्यमंत्री का नाम ले रहे हैं. नीतीश कुमार के नाम पर तेजस्वी भ्रम फैला रहे हैं.“ उन्होंने आगे कहा, “तेजस्वी यादव जागरूक जनता को बहला-फुसला नहीं सकते. वो जमाना जा चुका है जब लोगों को बहला-फुसला कर वोट ले लिया जाता था.“ यह भी पढ़ें : Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने दिया झटका, शराब घोटाले मामले में आप नेता की न्यायिक हिरासत 30 मई तक बढ़ी

उन्होंने कहा, “पांचवें चरण का चुनाव नजदीक होने के बावजूद इंडी गठबंधन के घटक दल अभी तक साथ नहीं दिखे हैं, जबकि बीते दिनों पीएम मोदी की रैली से हमारे गठबंधन की एकजुटता प्रदर्शित हुई थी.“ उन्होंने कहा, “गांधी परिवार को बिहार की कोई चिंता नहीं है. उनके नेता एक साथ किसी बड़े मंच पर नजर नहीं आए.“

Share Now

\