लालू यादव के सुपुत्र तेज प्रताप ने फिर धरा शिव का रूप, VIDEO हुआ VIRAL

लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) एक बार फिर से सुर्खियों में है. तेज प्रताप यादव इस बार सावन के महीने में भगवान शंकर के भेष में नजर आ रहे हैं. तेज प्रताप के पूरे शरीर पर सफेद रंग का भस्म और सफेद धोती में लपेटे हुए दिख रहे है. साथ ही पूरे शरीर में भस्म भी लगाये हुए हैं. इस दौरान तेज प्रताप भगवान शिव का वेश धारण कर रुद्राभिषेक किया.

लालू यादव के सुपुत्र तेज प्रताप ने फिर धरा शिव का रूप, VIDEO हुआ VIRAL
तेज प्रताप यादव ( फोटो क्रेडिट- इन्स्टाग्राम )

लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) एक बार फिर से सुर्खियों में है. तेज प्रताप यादव इस बार सावन के महीने में भगवान शंकर के भेष में नजर आ रहे हैं. तेज प्रताप के पूरे शरीर पर सफेद रंग का भस्म और सफेद धोती में लपेटे हुए दिख रहे है. साथ ही पूरे शरीर में भस्म भी लगाये हुए हैं. इस दौरान तेज प्रताप भगवान शिव का वेश धारण कर रुद्राभिषेक किया. तेज प्रताप का यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है.

22 जुलाई को सावन का पहला सोमवार था और तेज प्रताप यादव बाबा भोले के भक्ति में रमे दिखे. पिछले सावन में तेजप्रताप यादव ने देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम के दर्शन किए थे. उस समय भी तेजप्रताप भगवान शंकर की भेष में भी नजर आए थे. तेज प्रताप एक बार श्रीकृष्ण का रूप धरकर भी कृष्ण की पूजा कर चुके हैं.

बता दें कि इससे पहले कृष्ण के रूप में जनता के सामने आए तेज प्रताप आए थे. वहीं चुनाव के दौरान अर्जुन की भूमिका में दिखे थे. उन्होंने धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ (DSS) का एक वीडियो क्लिप जारी किया था. इस क्लिप में तेजस्वी अर्जुन के रूप में दिख रहें थे. ट्विटर पर शेयर किए गए छोटे से ट्रेलर में DSS के धर्मनिरपेक्ष होने का दावा किया गया है. इसमें तेज प्रताप को अर्जुन के रूप में दिखाया गया था.


संबंधित खबरें

स्वान की पीठ पर सवार होकर आराम फरमाता दिखा बच्चा, दिल जीत लेगा यह मनमोहक Viral Video

Viral Video: बीच सड़क पर हंस के पीछे भागती दिखाई दी पुलिस टीम, पक्षी को पकड़ने के लिए ट्रैफिक को रोका

Viral Video: सड़क पार कर रहे हंस परिवार को देख रुका गाड़ियों का काफिला, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल

Amazing! पानी में डांस करता दिखा हंसों का जोड़ा, रोमांटिक अंदाज देख अपना दिल हार जाएंगे आप (Watch Viral Video)

\