निफ्टी और बैंक निफ्टी के टेक्निकल चार्ट से मिल रहे तेजी के संकेत : रिपोर्ट
भारतीय शेयर बाजार के मुख्य सूचकांक निफ्टी और बैंक निफ्टी इस हफ्ते सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए हैं और अपने अहम सपोर्ट स्तरों से ऊपर बने हुए हैं. रविवार को जारी हुई एक ब्रोकिंग रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.
मुंबई, 8 जून : भारतीय शेयर बाजार के मुख्य सूचकांक निफ्टी और बैंक निफ्टी इस हफ्ते सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए हैं और अपने अहम सपोर्ट स्तरों से ऊपर बने हुए हैं. रविवार को जारी हुई एक ब्रोकिंग रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.
चॉइस ब्रोकिंग की लेटेस्ट साप्ताहिक रिपोर्ट में कहा गया कि आने वाले कारोबारी सत्रों के लिए आउटलुक साइडवे टू बुलिश बना हुआ है और एनालिस्ट्स ने कहा कि ऐसे समय पर गिरावट पर खरीदारी की रणनीति सही रहेगी. 2 से 6 जून तक के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन शानदार रहा है और लगातार दो हफ्तों की गिरावट के बाद बाजार तेजी के साथ बंद हुए. इस दौरान निफ्टी 252 अंक या 1.02 प्रतिशत बढ़कर 25,003.05 पर बंद हुआ. रिपोर्ट में बताया गया कि इंडेक्स 25,000 अंक से ऊपर बंद होने में सफल रहा, जो निकट भविष्य में बढ़ती हुई मजबूती और संभावित तेजी का संकेत देता है. यह भी पढ़ें : पायलट की विशेष घोषणा पर विमान यात्रियों में चिनाब नदी पर बने पुल की तस्वीर लेने की होड़
चॉइस ब्रोकिंग के मुताबिक, निफ्टी 20 दिनों, 50 दिनों और 200 दिनों के मूविंग एवरेज के ऊपर बना हुआ है, जो दिखाता है कि बाजार में अपट्रेंड बना हुआ है. वहीं, रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) 60.94 पर है, जो तेजी की भावना को और अधिक समर्थन देती है. अगर निफ्टी 25,100 से ऊपर निकलता है तो नई खरीदारी शुरू हो सकती है और आने वाले हफ्तों में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के मुख्य इंडेक्स में 25,300, 25,500 और 25,700 के स्तर भी देखने को मिल सकते हैं. निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट स्तर 25,000 और 24,800 है.
निफ्टी बैंक के लिए भी यह हफ्ता काफी अच्छा रहा और इस दौरान मुख्य बैंकिंग इंडेक्स 1.49 प्रतिशत बढ़कर 56,578.40 पर बंद हुआ. रिपोर्ट में बताया गया कि इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई के निकट कारोबार कर रहा है और मजबूत वॉल्यूम के सपोर्ट से 56,500 के स्तर से ऊपर लगातार मजबूती बना हुआ है. चॉइस ब्रोकिंग ने सलाह दी कि आने वाले सप्ताह में ट्रेडिंग रेंज 56,000 और 57,500 के बीच रहेगी. सपोर्ट 56,500 और 56,000 पर रह सकता है, जबकि रुकावट का स्तर 57,000 और 57,500 के आसपास होने की उम्मीद है. एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और एसबीआई जैसे स्टॉक बैंकिंग क्षेत्र में तेजी को सपोर्ट कर सकते हैं.