नई दिल्ली: दिग्गज कंपनियों के बीच डाटा-वार के बाद अब डीटीएच सेक्टर में भी जंग की स्थिति पैदा हो गई है. इसी कड़ी में टाटा स्काई ने सोनी पिक्चर्स और टीवी टुडे के चैनलों का प्रसारण रोक दिया है. सोशल मीडिया पर कई उपयोगकर्ताओं ने इसकी शिकायत की है.
जानकारी के मुताबिक टाटा स्काई ने एक महीने बाद सोनी पिक्चर्स और टीवी टुडे के चैनलों का प्रसारण रोकने की बात कही थी. लेकिन आज अचानक ही कई चैनल बंद पड़ गए. कहा जा रहा है सोनी पर प्रसारित होनेवाला टेलीविजन कार्यक्रम 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के शुरू होने से महज कुछ समय पहले चैनल दिखना बंद हो गया. उपयोगकर्ताओं के टीवी स्क्रीन पर यह मैसेज आने लगा कि 7829190123 पर मिस कॉल देकर पुनः चैनल को देखें. लेकिन उपयोगकर्ताओं के मुताबिक यह नंबर भी काम नहीं कर रहा है और वो खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे है.
Dear @TataSky why this issue? Have been trying to give a missed call on this number for the last one hour but it says network busy. Missed #KBC Same issue while trying to watch @aajtak pic.twitter.com/xR2ZrUh1XD
— Akhilesh Sharma (@akhileshsharma1) October 1, 2018
Why no KBC tonite?? No SONY Channel working on Tata Sky. @SonyLIV @SrBachchan @TataSky @sony pic.twitter.com/aaeDYUcrHV
— Sourabh Kadawat (@SourabhKadawat) October 1, 2018
इसके अलावा टाटा स्काई ने मशहूर हिंदी न्यूज़ चैनल आजतक को भी दीखन बंद कर दिया है. टाटा स्काई पर आजतक लगाते ही टीवी स्क्रीन पर वहीं संदेश दिख रहा है जो सोनी चैनल के लिए आ रहा है. इस पर आजतक का कहना है कि कुछ मुद्दों को लेकर टाटा स्काई से बातचीत चल रही है. इस पर सहमति बनते ही चैनल फिर से दिखने लगेगा.
दरअसल जियो गीगाफाइबर के जरिए डीटीएच सेक्टर में उतरने के चलते रिलायंस और टाटा स्काई में प्रतिस्पर्धा की शुरुआत हो गई है. इसलिए टाटा स्काई ने 23 सितंबर से अपने प्लेटफार्म पर नेटवर्क-18 के 100 से अधिक चैनलों का प्रसारण बंद करने का निर्णय लिया था. लेकिन बाद में यह तारीख बढ़ा दी गई. टाटा स्काई ने इस संबंध में बकायदा कई न्यूज़ पेपर में विज्ञापन भी छपवाया था.
@TataSky Why am I getting this stupid message when I'm trying to watch KBC? pic.twitter.com/o5I76aLfCi
— milind ツ (@milindphadte) October 1, 2018
टाटा स्काई ने अपने अधिकारिक नोटिस में कहा है कि रिलायंस से उसके अनुबंध की शर्ते तय नहीं हो पा रही हैं, जिसके कारण उसे मजबूरी में नेटवर्क 18 के चैनलों को पूरी तरह से ब्लैकआउट करना पड़ रहा है.