टाटा मोटर्स संयुक्त उद्यम टीएमएमएल में भागीदार की हिस्सेदारी 100 करोड़ रुपये में खरीदेगी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. टाटा मोटर्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह बस बनाने वाले संयुक्त उद्यम टाटा मार्कोपोलो मोटर्स लिमिटेड (टीएमएमएल) में अपने भागीदार की हिस्सेदारी को 100 करोड़ रुपये में खरीदेगी.

टाटा मोटर्स संयुक्त उद्यम टीएमएमएल में भागीदार की हिस्सेदारी 100 करोड़ रुपये में खरीदेगी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- File Photo)

 

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह बस बनाने वाले संयुक्त उद्यम टाटा मार्कोपोलो मोटर्स लिमिटेड (टीएमएमएल) में अपने भागीदार की हिस्सेदारी को 100 करोड़ रुपये में खरीदेगी. टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को भेजी गई नियामकीय सूचना में कहा है, ‘‘भारत में सफल उद्यम चलाने के बाद और नई व्यवसायिक रणनीति को देखते हुये मार्कोपोलो एस.स. ने संयुक्त उद्यम कंपनी से निकलने का फैसला किया है. ऐसे में संयुक्त भागीदार ने अपने 49 प्रतिशत हिस्सेदारी को कंपनी को बेचने की पेशकश की है.’’

टाटा मोटर्स ने कहा है कि उसने और मार्कोपोलो एस.ए. (Marcopolo S.A.) ने शेयर खरीदारी समझौता किया है जिसके तहत कंपनी टीएमएमएल संयुकत उद्यम में शेष 49 प्रतिशत शेयरधारिता को खरीदेगी. ये सौदा नकद भुगतान में 99.96 करोड़ रुपये में होगा. टाटा मोटर्स ने कहा कि उसने सयुक्त उद्यम भागीदार से उसकी 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया है.

यह भी पढ़े: टाटा मोटर्स को जुलाई-सितंबर तिमाही में 307 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा.

टाटा मार्कोपोलो मोटर्स लिमिटेड संयुक्त उद्यम 2006 में बनाया गया था. इसमें टाटा मोटर्स की 51 प्रतिशत और मार्कोपोलो एसए की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है. यह दुनियाभर में बस और बड़े कोच बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है.

 

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

पावर स्टार' Pawan Singh ने बाइक चलाते हुए दिखाया अपना दमदार अंदाज, फैंस बोले- 'भोजपुरी का ऋतिक रोशन'

Donald Trump Tariff Policy: डोनाल्ड ट्रंप के बांग्लादेश पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने से भारतीय कपड़ा कंपनियों के शेयरों में आया उछाल

DPL 2025 Full Squads: दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीज़न में दिखेंगे विराट कोहली समेत इन दिग्गजों के रिश्तेदार और बच्चे, यहां देखें आठ टीमों के पूरे खिलाड़ियों की लिस्ट

How GPS Works? कैसे जानता है आपका फ़ोन आपका सही रास्ता? समझिए GPS की जादुई तकनीक

\