Tata Group के आगे पूरा पाकिस्‍तान हुआ पस्त, कंपनी की मार्केट कैप पड़ोसी देश की GDP से भी आगे
Tata Group | PTI

नई दिल्ली: देश के दिग्गज कारोबारी समूहों में गिने जाने वाले टाटा ग्रुप (Tata Group) ने पड़ोसी देश पाकिस्तान की पूरी इकोनॉमी (Pakistan Economy) को पीछे छोड़ दिया है. Tata Group की सभी लिस्टिड कंपनियों की मार्केट कैप पड़ोसी देश पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था से ज्यादा हो गई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, ग्रुप का मार्केटकैप 365 अरब डॉलर यानी 30.3 लाख करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, आईएमएफ के मुताबिक पाकिस्तान की पूरी जीडीपी 341 अरब डॉलर है. Read Also: पाकिस्तान के होंगे दो टुकड़े! अफगानिस्तान ने दी विभाजन की धमकी, कहा- 1971 जैसा हाल होगा.

टाटा ग्रुप की एक और कंपनी टाटा कन्सलटेंसी की मार्केट वैल्यू 170 बिलियन डॉलर है, जो पाकिस्तान के इकोनमी साइज का करीब आधा है. यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. बता दें, पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था लंबे समय से भारी संकट से जूझ रही है.

पिछले एक साल में टाटा ग्रुप की कंपनियां - Tata Motors, TCS, Titan और Tata Power ने दमदार परफॉर्मेंस किया है, जिसके चलते इनके मार्केट कैपिटल में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है. टाटा ग्रुप की कंपनियों की संपति एक साल में दोगुनी हो गई है. टाटा ग्रुप की कंपनियों के शेयर पिछले साल जबरदस्त तेजी से बढ़े हैं. उन्होंने निवेशकों को भी अच्छे रिटर्न दिए हैं. इसके चलते टाटा ग्रुप के मार्केट कैप में भी तेज उछाल आया है.