Tamilnadu Road Accident: ट्रक-बस के बीच जोरदार टक्कर, चार लोगों की मौत और 30 घायल
तमिलनाडु के रानीपेट में गुरुवार को ट्रक और बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चेन्नई, 9 जनवरी : तमिलनाडु के रानीपेट में गुरुवार को ट्रक और बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रानीपेट पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मंजूनाथ, कृष्णप्पा, शंकरन और सोमशेखरन के रूप में हुई है. घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां तीन की हालत गंभीर बताई गई है. मृतकों के शव रानीपेट सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. यह भी पढ़ें : आज के भारत में परंपरा और प्रौद्योगिकी हाथ में हाथ डाले चलती है: प्रवासी भारतीय सम्मेलन में बोले विदेश मंत्री
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कर्नाटक राज्य परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. बता दें कि इससे पहले 26 दिसंबर को चेन्नई-त्रिची हाईवे पर चेंगलपट्टू जिले के पदलम के पास एक सड़क दुर्घटना में व्यक्ति और उसके दो बच्चों की मौत हो गई थी. उनकी कार एक वाहन से टकरा गई थी, जिससे ये हादसा हो गया था.
मृतकों की पहचान गणपति (40), उनकी बेटी हेमा (13) और बेटे बाला (10) के रूप में हुई थी. इस हादसे में गणपति की पत्नी सरन्या (35), उनकी बहन जया (30) और उनकी बेटी दिव्या (3) घायल हो गई थी. उन्हें इलाज के लिए चेंगलपट्टू सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
वहीं, 12 दिसंबर को कोयंबटूर जिले के मदुक्कराई में एक कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई थी. इस हादसे में केरल निवासी एक दो महीने के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों की पहचान जैकब अब्राहम (60), उनकी पत्नी शीबा (55) और उनके पोते आरोन (2 महीने) के रूप में हुई थी. जैकब की बेटी अलीना (21), आरोन की मां घायल हो गई थी. सभी मृतक केरल के पथानामथिट्टा जिले के एराविपेरूर के निवासी थे. यह हादसा तब हुआ, जब वे पथानामथिट्टा से बेंगलुरु जा रहे थे.