Tamil Nadu Mobile Phone Blast: तमिलनाडु में मोबाइल फोन विस्फोट होने के बाद घर में लगी आग, महिला समेत उसके दो बच्चों की झुलसकर मौत

पुलिस ने घटनास्थल से जला हुआ एक मोबाइल फोन बरामद और आशंका व्यक्त की है कि फोन के विस्फोट के बाद घर में आग लगी होगी. जांच को लेकर पुलिस कहना है कि शुरुआती जांच में आग लगने की वजह मोबाईल विस्फोट ही अलग रहा है. लेकिन पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

चेन्नई: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के करुर जिले (Karur District) के रायनुर में सोमवार एक बड़ा हादसा तब हो गया. जब एक मोबाइल फोन (Mobile Phone) में विस्फोट के कारण एक घर में आग लग गई. घर में आग की लपटों के बीच एक ही परिवार की एक महिला और उसके दो बच्चों आग में झुलसकर मर गए. ख़बरों के अनुसार महिला अपने घर में रविवार मध्य रात्री को मोबाइल चार्ज करने के लिए मोबाइल घर के बिजली के बोड में लगाकर बच्चों के साथ सो गई.  रात में मोबाइल फोन में ब्लास्ट होने की वजह से घर में आग लग गई और घर में सो रहे बच्चो के साथ महिला झुलस गई. रात का समय होने की वजह से आग लगने के खबर लोगों को लग नहीं पाई. सुबह होने पर जब लोगों को आग लगने की खबर लगी.

वहीं सुबह होने पर लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को देने के पुलिस की मदद से महिला के साथ ही उसके दोनों बच्चों को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन अस्पताल पहुंचने पर मालूम पड़ा कि महिला की मौत पहले ही हो चुकी है. दोनों बच्चों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोडा.  मृतक की पहचान मुत्तुलक्ष्मी और उसके तीन साल के दो जुरवां बेटों दीक्षित और रक्षित के रूप में की गयी है.  हादसे की शिकार महिला अपने पति से अलग होकर वहां रहती थी. यह भी पढ़े: मुंबई: चार्जिंग में लगा IPhone 6 हुआ ब्लास्ट, युवक के दोनों पैर जले

जांच को लाकर पुलिस का कहना है कि  घटनास्थल से जला हुआ एक मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस को शुरुवाती जांच में आग लगने की वजह मोबाइल में विस्फोट होने की बात लग रही है. लेकिन पुलिस का कहना है कि वह मामला दर्ज मामले की जांच कर रही है.

Share Now

\