Tamil Nadu Shocker: नौ वर्षीय लड़के सहित दो पर्यटक तिरुवनंतपुरम में समुद्र में डूबे
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

तिरुवनंतपुरम, 15 अप्रैल: तमिलनाडु के नौ वर्षीय लड़के सहित दो पर्यटक शनिवार सुबह समुद्र में डूब गए. दोनों तिरुवनंतपुरम की यात्रा पर थे. वे करिक्कठी समुद्र तट के पास एक रिसॉर्ट में ठहरे हुए थे. पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान राजथी (45) और उसकी करीबी रिश्तेदार सई दीपिका (9) के रूप में हुई है. वे तमिलनाडु के तंजावुर के रहने वाले थे. यह भी पढ़ें: Tamil Nadu: अन्नामलाई ने द्रमुक के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, कहा स्टालिन ने लिए 200 करोड़

घटना तिरुवनंतपुरम के करिकाथी बीच पर हुई. राजथी और साईं दीपिका समुद्र तट पर टहल रहे थे, जब ऊंची लहरें उन्हें पानी में बहा ले गईं. उनके चीखने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद परिजन और लाइफ गार्ड ने पानी में कूदकर उन्हें बाहर निकाला. हालांकि, जब तक वे किनारे पहुंचे, तब तक दोनों की जान जा चुकी थी. पुलिस सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि उन्होंने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.