Tamil Nadu: नवबथकाना इलाके में स्थित दुकान में लगी भीषण आग, अग्निशमन दल के दो अधिकारियों की मौत
आग I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चेनई, 14 नवंबर: देश में आज दिवाली 2020 (Diwali 2020) की धूम मची हुई है. कई राज्यों में वायु प्रदूषण (Air pollution) के बढ़ते प्रकोप के कारण इस साल राज्य सरकारों ने पटाखे फोड़ने पर पूर्ण पाबंदी लगाईं हुई है. इस बीच खबर आ रही है कि तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मदुरै (Madurai) जिले में स्थित नवबथकाना इलाके (Navabathkana Area) में बीते शुक्रवार रात को एक दुकान में भीषण आग लग गई. इस दौरान भीषण आग की चपेट में आने से अग्निशमन अभियानों में दो अग्निशमन अधिकारियों की मौत हो गई. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

बता दें कि इससे पहले हाल ही में तमिलनाडु के शिवकाशी में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गर्इ थी. इस भीषण दुर्घटना में नौ लोगों ने अपनी जान गवाई थी. इसके अलावा कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस घटना में मिली जानकारी में बताया गया था जब कर्मचारी पटाखों को एक जगह से दूसरी जगह ले रहे थे उस वक्त यह हादसा घटित हुआ.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | मोबाइल कंपनी ने खराब हैंडसेट बदलने से इनकार किया, व्यक्ति ने गुस्से में खुद को आग लगाई

इस हादसे में फैक्ट्री के साथ-साथ उसके आसपास स्थित कुछ इमारतों एवं वहां खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा था. घटना के पश्चात् आनन-फानन में वहां उपस्थित लोगों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा. वहीं इस घटना की सूचना मिलने के पश्चात मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद इस पर काबू पाया.