Tuticorin Custodial Death: तूतीकोरिन में पिता-पुत्र की हिरासत में मौत के मामले में 5 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, CB-CID ने की कार्रवाई

तमिलनाडु के (Tamil Nadu) तूतीकोरिन (Tuticorin) जिले के सथान्कुलम (Sathankulam) में पुलिस हिरासत में पिता और पुत्र की हुई मौत के मामले में चार और पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है.

तमिलनाडु पुलिस (File Photo)

चेन्नई: तमिलनाडु के (Tamil Nadu) तूतीकोरिन (Tuticorin) जिले के सथान्कुलम (Sathankulam) में पुलिस हिरासत में पिता और पुत्र की हुई मौत के मामले में चार और पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. सीबी-सीआईडी ​(CB-CID) ने अब तक एक इंस्पेक्टर, दो सब-इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबलों को गिरफ्तार किया है. रजनीकांत ने तूतीकोरिन में पिता-पुत्र की मौत पर शोक व्यक्त किया

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक तूतीकोरिन में कथित रूप से पुलिस की प्रताड़ना के कारण एक व्यक्ति और उसके पुत्र की मौत के केस में सीबी-सीआईडी ​​ने इंस्पेक्टर श्रीधर, सब-इंस्पेक्टर बालाकृष्णन और कांस्टेबल मुथुराज और मुरुगन को आज गिरफ्तार किया गया है. जबकि सब-इंस्पेक्टर रघु गणेश को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था. वह इस मामले के सिलसिले में सस्पेंड किए गए है. इंस्पेक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

उल्लेखनीय है कि सथान्कुलम में मोबाइल फोन की दुकान चलाने वाले पी. जयराज (P Jayaraj) और उनके बेटे बेनिक्स (Benix) को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. बाद में उन दोनों की मौत कोविलपट्टी के एक अस्पताल में 23 जून को हो गई. मृतकों के परिजनों का आरोप है कि मौत से पहले सतनकुलम पुलिस थाने में दोनों को बेरहमी से पीटा गया था. इस घटना में शामिल होने के आरोप में एक निरीक्षक और दो उप निरीक्षक समेत पांच पुलिसकर्मियों को प्रशासन ने निलंबित कर दिया है. जबकि तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को यह मामला सीबीआई (CBI) को सौंप दिया.

उधर, इस घटना का देशभर में विरोध हो रहा है. हाल ही में तमिल सुपरस्टार रजनीकांत और भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्र अश्विन और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने तमिलनाडु सरकार से पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की है. मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै पीठ ने स्वत: मामले का संज्ञान लिया है.

Share Now

\