
चेन्नई: जून महिना खत्म होने को जा रहा है. लेकिन बारिश नहीं होने को लेकर पूरे देश में हा-हाकार मचा हुआ है. जल्द से जल्द बारिश होने को लेकर लोग पूजा- पाठ के साथ ही नमाज भी पढ़ रहे हैं. तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मदुरै (Madurai) के देखा गया कि बारिश के लिए लोग खुदा को राजी करने के लिए एक विशेष नामाज का आयोजन किया गया था. जहां पर लोग एक साथ जमा होकर नमाज पढ़ी और बारिश के लिए दुआ मांगी.
खबरों की माने तो लोग बारिश के लिए इस कदर परेशान है कि खुदा को राजी करने के लिए नमाज तो पढ़ ही रहे है. लोग इसके लिए रोजा भी रख रहे हैं. आप इस फोटो में देख सकते है कि बारिश के लिए खुदा को राजी करने के लिए बुढे, जवान लोगों के साथ बच्चे भी खुले आसमान के नीचे जमा होकर नमाज पढ़ रहे हैं. यह भी पढ़े: कर्नाटक: बारिश के लिए मंदिर में पूजा-अर्चना, भगवद् गीता के श्लोकों का पाठ करके भक्त कर रहे हैं प्रार्थना
Tamil Nadu: Special namaz being offered for rain in Madurai. The devotees are also observing fast. pic.twitter.com/qccxC6ucMC
— ANI (@ANI) June 24, 2019
बता दें कि अब तक होता था कि केरल में जून महीना शुरू होते ही झामा -झाम बारिश होने लगती थी. लेकिन इस बार देखा जा रहा कि केरल तो दूर देश के दूसरे शहरों में तक बारिश नहीं हो रही है. जिसकी वजह से लोग चिल्लाती गर्मी के साथ ही पीने के पानी के लिए परेशान है.