तमिलनाडु: 15 फीट ऊंची मूर्ति की पूजा कर रहा था पुजारी, पैर फिसलने से मौत, देखें Video
पुजारी 15 फीट ऊंची मूर्ती की पूजा करने के लिए फट्टे पर खड़े था तभी पुजारी का पैर फिसलकर नीचे गिर गया. इतनी अधिक ऊंचाई से गिरने के कारण पुजारी की मौत हो गई.
तमिलनाडु (Tamil Nadu) में एक पुजारी की पूजा करते-करते अचानक मौत हो गई. दरअसल पुजारी 15 फीट ऊंची मूर्ती की पूजा करने के लिए फट्टे पर खड़े था तभी पुजारी का पैर फिसलकर नीचे गिर गया. इतनी अधिक ऊंचाई से गिरने के कारण पुजारी की मौत हो गई. हादसे के बाद पुजारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी. मिली जानकारी के अनुसार पुजारी का नाम वेंकटेश बताया जा रहा है. इंग्लिश न्यूज चैनल टाइम्स नाउ (Times Now) द्वारा जारी किए इस दर्दनाक हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
42 सेकेंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि पुजारी कैसे 15 फीट ऊंची मूर्ती की पूजा कर रहा था. पुजारी ने मूर्ती पर माला चढ़ाई ही थी कि अचानक उसका पैर फिसल गया. पैर फिसलने के बाद पुजारी ने खुद को संभालने की कोशिश भी की लेकिन उसमें पुजारी कामयाब नहीं हुआ. यह भी पढ़ें- 8 साल के मासूम के मुहं में फटा गुब्बारा, सांस रुकने से मौत
पुजारी के नीच गिरते ही मौके पर हडकंप मच गया. वहां मौजूद लोगों और अन्य पुजारियों ने उन्हें उठाया. हादसे के तुरंत बाद लोग पुजारी वेंकटेश को लेकर अस्पताल गए लेकिन वे उनकी जान न बचा सके. इस घटना में पुजारी की मौत हो गई.