People Play Cricket Without Mask in Tamil Nadu: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की तादात में लगातार इजाफा हो रहा है, लेकिन लगता है कि जैसे-जैसे संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, लोग इस महामारी (Pandemic) को लेकर लापरवाह होते जा रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला तमिलनाडु (Tamil Nadu) के एक मैदान में, जहां न सिर्फ बिना मास्क (Without Mask) के भारी संख्या में लोग क्रिकेट (Cricket) खेलने के लिए इकट्ठा हुए, बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की धज्जियां भी उड़ाई गई. तमिलनाडु के चेन्नई (Chennai) स्थित त्यागराया नगर (Thyagaraya Nagar) क्षेत्र के एक मैदान में रविवार को क्रिकेट खेलने के लिए भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए. इस दौरान लोगों के चेहरे पर मास्क नहीं दिखाई दिया और क्रिकेट खेलते समय सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन भी किया गया.
यहां ध्यान देने वाली बात तो यह है कि दक्षिण राज्य तमिलनाडु में संक्रमितों को संख्या अधिक है और उसमें भी चेन्नई कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने मैदान में क्रिकेट खेल रहे लड़कों का एक वीडियो शेयर किया है. करीब 40 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़के बिना मास्क लगाए एक-दूसरे से ग्रुप में बात कर रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है. यह भी पढ़ें: Coronavirus Updates: भारत में 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड 90633 केस, 73 हजार से ज्यादा रोगी हुए ठीक, मृत्यु दर घटा
देखें वीडियो-
#WATCH Tamil Nadu: A large number of people gather to play cricket in Chennai's Thyagaraya Nagar area.
There are total 4,57,697 #COVID19 cases in the state including 51,583 active cases and 7,748 deaths, as per the latest state health department's bulletin. pic.twitter.com/WWu5EPf37h
— ANI (@ANI) September 6, 2020
तमिलनाडु के शनिवार को जारी कोरोना के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के 5,870 नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,57,697 हो गई है. इसके साथ ही इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,748 हो गई है, जबकि 51,583 मामले अब भी एक्टिव हैं. उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 90,633 लोग घातक वायरस की चपेट में आए है और 1,065 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 41,13,812 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 70,626 हो गई है.













QuickLY