तमिलनाडु: आज से खुली शराब की दुकानें, तिरुवल्लुर में सोशल डिस्टेंसिंग को नजरअंदाज कर लगी लोगों की लंबी कतार
तमिलनाडु में शराब की दुकान के बाहर लोगों की लंबी कतार (Photo Credits: ANI)

चेन्नई: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जारी लड़ाई के तहत लॉकडाउन (Lockdown 3.0) का तीसरा चरण चल रहा है. 4 मई को लॉकडाउन 3.0 को लागू किए जाने के साथ ही कुछ दिशानिर्देशों के साथ देश के विभिन्न क्षेत्रों में शराब की दुकानों (Liquor Shops) को खोलने की इजाजत दे दी गई, लेकिन तमिलनाडु (Tamil Nadu) में आज से बढ़ी हुई कीमतों के साथ शराब की दुकानें खुल गई हैं. बता दें कि तमिलनाडु में आज (7 मई) से कोरोना वायरस कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जगहों पर शराब की दुकानें खोल दी गई हैं, लेकिन इन दुकानों के खुलने से पहले ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) को नजरअंदाज कर लोग लंबी-लंबी कतारों में खड़े नजर आए.

तमिलनाडु के तिरुवल्लुर (Thiruvallur) में एक शराब की दुकान के बाहर सुबह से लोग शराब खरीदने के लिए लंबी कतार में खड़े हैं. राज्य सरकार ने कोविड-19 कंटेनमेंट जोन (COVID-19 Containment Zones) को छोड़कर अन्य सभी जगहों पर शराब की दुकानों को आज से खोलने की अनुमित दी है. शराब की दुकानें खुलने से पहले लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है और ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना पुलिस के लिए भी मुश्किल भरा साबित हो रहा है. यह भी पढ़ें: शराब की दुकान खुलने से पहले ही लगी लोगों की लंबी लाइन, देखें हरियाणा के सोहना चौक और दिल्ली के कापसहेड़ा बॉर्डर की तस्वीरें

शराब की दुकान के बाहर लंबी कतार-

बता दें कि दिल्ली सरकार ने शराब पर 70 फीसदी स्पेशल कोरोना टैक्स लगाया है, जबकि पश्चिम बंगाल में शराब 30 फीसदी महंगी हो गई है, लेकिन तमिलनाडु सरकार ने 15 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ शराब बेचे जाने की अनुमित दी है. दरसअल राज्य सरकार द्वारा शराब के दाम बढ़ाने का यह फैसला शराब की दुकानों को फिर से खोलने के एक दिन पहले लिया गया. यह भी पढ़ें: तेलंगाना: शराब की दुकान खुली तो खुशी से झूम उठा शख्स, कतार में खड़े लोगों के बीच जमकर करने लगा डांस, देखें वीडियो

गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा शराब की दुकानों को खोले जाने के इस फैसले से शराब पीने के शौकीन बेहद खुश नजर आ रहे हैं. हालांकि चेन्नई और उसके आसपास के क्षेत्रों के लोग इसका लाभ नहीं ले पाएंगे, क्योंकि वहां कोरोना वायरस संक्रमण के काफी मरीज हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने चेन्नई और उसके आसपास के क्षेत्रों में शराब की दुकानें नहीं खोलने का फैसला लिया है.