![अलर्ट: तमिलनाडु में भारी बारिश की आशंका, सूबे के कई जिलों में सोमवार को स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद अलर्ट: तमिलनाडु में भारी बारिश की आशंका, सूबे के कई जिलों में सोमवार को स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/12/2019-12-01-6-380x214.jpg)
तमिलनाडु (Tamil Nadu) में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश की वजह से सूबे का हाल बेहाल है. बारिश की भयावहता को देखते हुए तमिलनाडु राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने तिरुवल्लुवर थूथुकुडी (Tiruvallur Thoothukudi) और रामनाथपुरम (Ramanathapuram) के स्कूल और कॉलेजों में सोमवार यानि कल के लिए अवकाश की घोषणा की है. वहीं राज्य के दूसरे जिलों चेंगलपट्टू (Chengalpattu), कांचीपुरम (Kancheepuram), कुड्डालोर (Cuddalore) और चेन्नई (Chennai) में सोमवार को केवल स्कूलों के लिए अवकाश घोषित किया गया हैं.
मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है. जिसके चलते पुरे सूबे को रेड अलर्ट पर रखा गया है. मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर (Arabian Sea) में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसके चलते अगले तीन-चार दिनों तक भारी बारिश की आशंका बनी हुई है. भारी बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चलेंगी. तमिलनाडु में लगातार तेज बारिश होने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
Tamil Nadu State Disaster Management Authority: Holiday declared for tomorrow in schools & colleges in Tiruvallur Thoothukudi & Ramanathapuram. Holiday declared for schools in Chengalpattu, Kancheepuram, Cuddalore and Chennai. #TamilNaduRains
— ANI (@ANI) December 1, 2019
यह भी पढ़ें- अलर्ट: तमिलनाडु में अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
बता दें कि तमिलनाडु में पिछले कई दिनों से भारी बारिश के चलते कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है. मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका को देखते हुए राज्य के छह जिलों को रेड अलर्ट पर रखा है. वहीं मछुआरों को समंदर में न जाने की सलाह और लोगों से अपील की है कि ज्यादा जरुरी काम न होने की वजह से घर से बाहर न निकलें.