तमिलनाडु के सीएम पलानीस्वामी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर की बात
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलनीस्वामी ने सोमवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और विभिन्न मांगों से संबंधित एक ज्ञापन उन्हें सौंपा. संवाददाताओं से कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में गठबंधन बनाने के विषय पर तभी कोई निर्णय किया जायेगा, जब चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा हो जायेगी.
नई दिल्ली: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलनीस्वामी ने सोमवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और विभिन्न मांगों से संबंधित एक ज्ञापन उन्हें सौंपा. इसमें कावेरी नदी पर बांध बनाने के कर्नाटक के प्रस्ताव पर तमिलनाडु के विरोध का विषय भी शामिल है मोदी से मुलाकात के बाद पलनीस्वामी ने संवाददाताओं से कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में गठबंधन बनाने के विषय पर तभी कोई निर्णय किया जायेगा, जब चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा हो जायेगी.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन बनाने की संभावनाओं के बारे में सवाल पूछा गया था. पलनीस्वामी की ओर से पेश 20 सूत्री मांगों के ज्ञापन में तमिलनाडु के तीन शहरों होसुर, नेवेली और रामनाथपुरम के बीच ‘उड़ान’ योजना के तहत वायु सम्पर्क बढ़ाने का विषय भी शामिल है. कावेरी मुद्दे पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कर्नाटक की ओर से मेकेदातु में जलाशय के निर्माण के बारे में केंद्र को भेजी गई व्यवहार्यता रिपोर्ट का जिक्र किया और इस प्रस्ताव को कावेरी पंचाट के अंतिम आदेश का उल्लंघन बताया. यह भी पढ़े: दिनाकरण का दावा- तमिलनाडु CM को पद से हटाने के लिए खुद उप-मुख्यमंत्री ने किया था संपर्क
उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वे केंद्रीय जल आयोग या अन्य उपयुक्त एजेंसी से जलाशय के निर्माण के बारे में कर्नाटक के व्यवहार्यता रिपोर्ट की आगे प्रक्रिया बढ़ाने से रोकने का निर्देश दें. पलनीस्वामी ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वे मदुरै में एम्स की स्थापना की प्रक्रिया तेज करें और चेन्नई से जुड़ी बाढ़ की समस्या के स्थायी समाधान के लिये धनराशि जारी करें