चेन्नई, 20 सितंबर : तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में अनुसूचित जाति (एससी) के एक व्यक्ति को फ्लैट किराए पर देने से इनकार करने पर एक महिला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक, अरसापिल्लईपट्टी गांव के रहने वाले वीरन ने फ्लैट को किराए पर लेने के लिए लक्ष्मी और वेलुसामी से संपर्क किया. वीरन और उनके साथ आए एक अन्य व्यक्ति को फ्लैट दिखाते हुए लक्ष्मी ने उनकी जाति पूछी.
जब वीरन ने बताया कि वह अनुसूचित जाति समुदाय से है, तो उसने फ्लैट किराए पर देने से साफ मना कर दिया. दलित राजनीतिक दल विदुथलाई चिरुथाईगल काची (वीसीके) के जिला नेता जोसेफ क्रिस्टोफर, जो वीरन के साथ थे, उन्होंने आईएएनएस को बताया कि महिला ने उनसे कहा था कि वह अपना फ्लैट मुस्लिम, ईसाई या एससी/एसटी लोगों को किराए पर नहीं देगी, क्योंकि इससे उनके परिवार के देवता नाराज हो सकते है. यह भी पढ़ें : कोलकाता : अनीस खान को न्याय दिलाने की मांग को लेकर ‘इंसाफ’ रैली करेगी माकपा
क्रिस्टोफर ने कहा कि ओट्टाचतिराम बाजार में वेलुसामी की एक थोक सब्जी की दुकान है और वह अनुसूचित जाति के लोगों से काम करवाकर लाखों रुपये कमाते हैं, लेकिन एक अनुसूचित जाति को घर किराए पर नहीं देते. ओट्टाचतिराम पुलिस ने लक्ष्मी के खिलाफ एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि आरोपी महिला फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.