तमिलनाडु के अस्पताल में हुई लापरवाही, डिलीवरी के दौरान मासूम के हुए दो हिस्से, कोख में रह गया धड़

प्राइमरी हेल्थ सेंटर में एक महिला की डिलीवरी के दौरान नवजात का सिर अलग हो गया और धड़ मां के गर्भ में रह गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कांचीपुरम में एक महिला की डिलीवरी (Delivery) के दौरान लापरवाही का एक मामला सामने आया है. दरअसल, कांचीपुरम (Kanchipuram) के एक गांव के प्राइमरी हेल्थ सेंटर में एक महिला की डिलीवरी के दौरान नवजात का सिर अलग हो गया और धड़ मां के गर्भ में रह गया. रिपोर्ट के मुताबिक, महिला को दूसरे अस्पताल ले जाकर सर्जरी के जरिए गर्भ से नवजात का धड़ निकाला गया.

उधर, रिश्तेदारों ने प्राइमरी हेल्थ सेंटर पर लापरवाही का आरोप लगाया है.  रिश्तेदारों का कहना है कि नर्सों ने डॉक्टर की गैरमौजूदगी में डिलीवरी कराई. बता दें कि यह पहला ऐसा मामला नहीं है. इसी साल जनवरी महीने में भी ऐसा ही एक लापरवाही का मामला सामने आया था. यह भी पढ़ें- बेटे का कैंसर ठीक करने के नाम पर पाखंडी बाबा ने महिला के साथ किया बलात्कार

दरअसल, राजस्थान के जैसलमेर जिले के एक सरकारी अस्पताल में महिला की डिलीवरी के दौरान चिकित्साकर्मियों ने बच्चे के पैर इतनी जोर से खींचे कि शिशु का धड़ वाला हिस्सा तो बाहर आ गया लेकिन सिर अंदर रह गया था. हालांकि मामला सामने आने के बाद एपीओ और दो मेल नर्स को निलंबित किया गया था.

Share Now

\