OMG: 2.36 लाख रुपये में बिके 9 चमत्कारी नींबू! विल्लुपुरम मंदिर में हुई नीलामी, भगवान के त्रिशूल से जुड़ी है इसकी मान्यता

तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के एक मंदिर में मंगलवार को नींबू की नीलामी हुई. ये कोई साधारण नींबू नहीं थे, बल्कि भगवान मुरुगन के त्रिशूल में चुभोए गए थे. इन खास नींबुओं को 2.36 लाख रुपये में खरीदा गया! मान्यता है कि इन नींबुओं से बना शरबत पीने से संतान प्राप्ति होती है और व्यापार में तरक्की मिलती है.

विल्लुपुरम के तिरुवैनल्लूर गांव में दो पहाड़ियों के संगम पर स्थित एक छोटे से मंदिर में हर साल पंगुनी उथिराम उत्सव मनाया जाता है. इस दौरान बड़ी संख्या में निःसंतान दंपति और कारोबारी भगवान मुरुगन के दर्शन के लिए आते हैं. साथ ही, वो नींबू की नीलामी में भी हिस्सा लेते हैं.

गांववालों का कहना है कि "कुछ लोगों का ये दृढ़ विश्वास है कि भगवान मुरुगन के त्रिशूल में चुभोए गए इन नींबुओं में जादुई शक्तियां होती हैं. निःसंतान दंपति इन नींबुओं को इस विश्वास के साथ खरीदते हैं कि इससे उन्हें संतान प्राप्ति होगी. वहीं, व्यापारी और कारोबारी अपने व्यापार में वृद्धि के लिए इन्हें खरीदते हैं."

नौ दिनों के इस उत्सव के दौरान, मंदिर के पुजारी हर दिन एक नींबू को भगवान मुरुगन के त्रिशूल में चूभते हैं. फिर, उत्सव के आखिरी दिन इन नींबुओं की नीलामी की जाती है. माना जाता है कि पहले दिन त्रिशूल में चढ़ाया गया नींबू "सबसे शुभ और ताकतवर" होता है. इसी नींबू को कुलथूर गांव के एक दंपत्ति ने 50,500 रुपये में खरीदा. नीलामी जीतने वाले लोगों ने नींबू लेने से पहले पवित्र स्नान किया और मंदिर के पुजारियों के सामने घुटने टेककर उन्हें प्राप्त किया. यह मंदिर सालों से इस अनोखी नींबू नीलामी का आयोजन कर रहा है.