Fengal Cyclone: तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में तूफ़ान फेंगल के चलते बड़ा हादसा, चट्टान फिसलकर एक घर पर गिरने से 5 बच्चों सहित 7 लोगों की मौत, VIDEO

चक्रवात फेंगल के कारण तमिलनाडु में भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में बड़ा हादसा हुआ है. तिरुवन्नामलाई एक बड़ा चट्टान फिसलकर एक घर पर आ गिरने से हादसे में 5 बच्चों सहित 7 लोगों की मौत हो गई.

Tamil Nadu Fengal Cyclone:   चक्रवात फेंगल के कारण तमिलनाडु में भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में बड़ा हादसा हुआ है.  तिरुवन्नामलाई एक बड़ा चट्टान फिसलकर एक घर पर आ गिरने से हादसे में 5 बच्चों सहित 7 लोगों की मौत हो गई.

हादसे के बाद मौके पर पहुंची राहत बचाव टीम मलबे से  4 शव बरामद किए गए हैं. जिन्हें शव क पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं तीन लोग अभी भी मलबे में दबे हैं. जिनकी तलाश हैं. हादसे की खर सुनते ही प्रदेश के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन (Deputy CM Udhayanidhi Stalin) ने शोक व्यक्त करने के साथ ही  संतप्त परिवार के लिए 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है. यह भी पढ़े: Cyclone Fengal: चक्रवात फेंगल का कहर, तमिलनाडु में बाढ़ के पानी में बही बसें… IMD ने जारी किया अलर्ट

तिरुवन्नामलाई में तूफ़ान फंगल चलते हादसा

फिलहाल मौके पर NDRF की टीम मौजूद हैं. वहीं हादसे के बाद जिनके घर के लोगों की जाना गई हैं. उनके परिवार में मत्दम में मातम फैला है. हादसे में बचे हुए लोगों का रो- रोकर बुरा हाल हो रहा है.

Share Now

\