इसलिए तालिबान ने पाकिस्तान को दिया झटका, कश्मीर को बताया आंतरिक मामला, काबुल पर है नजर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

तालिबान (Taliban) ने पकिस्तान (Pakistan) को झटका देते हुए कहा, कश्मीर भारत का अंदरूनी मामला है और हम इस मुद्दे पर पाकिस्तान का साथ नहीं देंगे. तालिबान ने इसके साथ ही सोशल मीडिया पर चल रहे उन तमाम दावों को भी खारिज कर दिया जिसमें कहा जा रहा था कि वह कश्मीर (Kashmir) में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का हिस्सा बन सकता है. सोशल मीडिया पर तालिबान के प्रतिनिधि की कश्मीर मुद्दे पर विवादित वीडियो के बारे में डिफेंस एक्सपर्ट, एसबी अस्थाना (SB Asthana) ने बताया कि तालिबान के स्पोकपर्सन जबीहुल्लाह (Zabiullah) ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा है इससे हमारा कोई लेना देना नहीं है.

एसबी अस्थाना ने आगे कहा, तालिबान का उद्देश्य काबुल पर राज स्थापित करना है. तालिबान का कश्मीर से इतना लेना-देना नहीं है इसलिए तालिबान कश्मीर की बात करके भारत को नाराज नहीं करना चाहेगा. दूसरे स्पष्टीकरण में तालिबान इच्छा जाहिर कर रहा है कि भारत उससे बात करे. यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान सरकार का तालिबान को करारा जवाब, कहा- भारत महत्वपूर्ण योगदान देने वाले देशों में से एक है.

तालिबान ने कश्मीर को बताया भारत का आंतरिक मामला-

इससे पहले तालिबान साफ कर चुका है कि, वह दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में दखल नहीं देता है. तालिबान की राजनीतिक शाखा इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने सोमवार को ट्वीट किया, तालिबान के कश्मीर के जिहाद में शामिल होने को लेकर मीडिया में जो खबरें आ रही हैं वह गलत हैं, इस्लामिक अमीरात की नीति स्पष्ट है कि वह दूसरे देशों के आंतरिक मसलों में हस्तक्षेप नहीं करता है.

दरअसल सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट वायरल हो रहे थे जिनमें दावा किया गया था कि तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजैद ने कहा है कि जब तक कश्मीर मुद्दा नहीं सुलझ जाता भारत के साथ दोस्ती नामुमकिन है. पोस्ट में ये भी कहा जा रहा था कि तालिबान के प्रवक्ता काबुल में सत्ता हासिल करने के बाद कश्मीर को भी छीन लेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया के इन पोस्ट्स की सच्चाई जानने के लिए जब भारत ने तालिबान से संपर्क किया तो उसने स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे फर्जी हैं.