क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर बोले, युवा पीढ़ी को महात्मा गांधी का अनुसरण करना चाहिए
सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो )

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बुधवार को राष्ट्रतिा महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को उनकी 150वीं जयंती पर नमन किया है. सचिन ने गांधी की उस कथनी का हवाला दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि इस दुनिया में हर किसी की जरूरत के लिए पर्याप्त साधन हैं लेकिन लालची के लिए नहीं.

सचिन ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि गांधी की अहिंसा, स्वच्छता, पर्यावरण की शिक्षा से युवा पीढ़ी को रूबरू करना चाहिए. सचिन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "इस दुनिया में हर किसी के लिए पर्याप्त साधन हैं लेकिन लालची के लिए नहीं. यह बात गांधीजी ने धरती मां के संदर्भ में कही थी. उनके 150वें जन्मदिवस पर यह सही होगा कि हम भारत को स्वच्छ और स्वस्थ बनाएं. सचिन ने कहा कि तीन जगहों- हवा, पानी और जमीन को साफ रखने की सख्त जरूरत है. सचिन ने साथ ही लोगों से अपील की है कि वह भारत को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने में मदद करें. यह भी पढ़े: महात्मा गांधी के 150वें जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी ने NYT में लेख लिखकर दिया ‘Einstein Challenge’ का प्रस्ताव

बता दें कि गुजरात में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर अहमदाबाद के साबरमती आश्रम सहित कई स्थानों पर प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया. गांधी का घर कहे जाने वाले साबरमती आश्रम स्थित हृदय कुंज में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे शामिल हुए. इस अवसर पर आश्रम ट्रस्ट के सदस्य, विख्यात गांधीवादी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. मुख्यमंत्री विजय रूपानी पोरबंदर के कीर्ति मंदिर में एक प्रार्थना सभा में शामिल हुए. इसी घर में आज के दिन 1869 में महात्मा गांधी का जन्म हुआ था.