ताजमहल- लाल किला समेत देश के सभी ऐतिहासिक धरोहर 6 जुलाई से खुलेंगे, लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का करना होगा पालन
ऐतिहासिक धरोहरों में ताज महल, मेहरानगढ़ का किला, कुतुब मिनार, आगरा का किला, चित्तौड़गढ़ का किला, लाल किला आदि शामिल हैं जो सरकार के फैसले के बाद 6 जुलाई से ये स्थल आम लोगों के लिए खुल जाएंगे,
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते 25 मार्च से ताज महल (Taj Mahal) लाल किला समेत कई स्मारक बंद हैं. ताकि कोरोना महामारी को रोका जा सके और पर्यटक इन स्थानों पर ना आये. गुरुवार को केंद्र सरकार द्वारा एक फैसला लेते हुए इन प्रमुख स्मारकों को खोला जाने वाला है. केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल (Culture Minister Prahlad Singh Patel) ने जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी स्मारक 6 जुलाई से पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएगा. लेकिन इन स्थलों पर जाने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना पड़ेगा.
ऐतिहासिक धरोहरों में ताज महल, मेहरानगढ़ का किला, कुतुब मिनार, आगरा का किला, चित्तौड़गढ़ का किला, लाल किला आदि शामिल हैं जो सरकार के फैसले के बाद 6 जुलाई से ये स्थल आम लोगों के लिए खोल दिए जाएंगे. यह भी पढ़े: कोरोना संकट के बीच पी चिदंबरम का केंद्र पर बड़ा हमला, कहा-सरकार गरीब है, इसे अधिक करों की जरूरत
देश के ऐतिहासिक धरोहर 6 जुलाई से खुलेंगे:
ये सभी ऐतिहासिक धरोहर देश में कोरोना महामारी के चलते 25 मार्च से लॉकडाउन घोषित होने के बाद से बंद है. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 5 में देश के धार्मिक स्थल को खोलने को लेकर इजाजत दी थी. लेकिन ताजमहल-लाल किला समेत कई ऐतिहासिक धरोहर अभी भी बंद थे. जो 6 जुलाई से ये सभी स्थल खोले जाने के बाद पर्यटक इन स्थानों का फिर से दीदार कर सकते हैं.