अनुच्छेद 370 पर सीरिया ने भी पाक को दिया झटका, कहा- कश्मीर भारत का आंतरिक मसला है

भारत में सीरिया के राजदूत रियाज कामिल अब्बास ने कहा है कि संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का भारत सरकार का कदम देश का आंतरिक मामला है. उन्होंने कहा है कि दुनिया में किसी भी सरकार को यह अधिकार है कि वह अपनी जनता की रक्षा के लिए अपनी जमीन पर जो चाहे कर सकती है. कश्मीर को लेकर उठाया गया कदम भारत का आंतरिक मामला है. हम किसी भी कार्रवाई पर हमेशा भारत के पक्ष में हैं.

भारत में सीरिया के राजदूत रियाज कामिल अब्बास (Photo Credits- ANI)

भारत (India) में सीरिया (Syria) के राजदूत रियाज कामिल अब्बास (Riad Kamel Abbas) ने कहा है कि संविधान के अनुच्छेद 370 (Article 370) को निरस्त करने का भारत सरकार का कदम देश का आंतरिक मामला है. उन्होंने सोमवार को कहा है कि दुनिया में किसी भी सरकार को यह अधिकार है कि वह अपनी जनता की रक्षा के लिए अपनी जमीन पर जो चाहे कर सकती है. कश्मीर (Kashmir) को लेकर उठाया गया कदम भारत का आंतरिक मामला है. हम किसी भी कार्रवाई पर हमेशा भारत के पक्ष में हैं. ज्ञात हो कि भारत ने पहले ही कहा है कि कश्मीर पर उठाया गया कदम उसका आंतरिक मामला है. भारत के इस रुख का सार्क देशों सहित दुनिया भर के कई देशों ने समर्थन किया है.

वहीं, रियाज कामिल अब्बास ने उत्तर पूर्वी सीरिया में ‘एकपक्षीय सैन्य हमलों’ के लिए तुर्की को लेकर भारत के बयान का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय में भारत की मजबूत आवाज है और उनका देश आगे सहयोग के लिए उनके साथ हाथ मिलाने को आशान्वित है. राजदूत ने कहा, ‘तुर्की आतंकवाद का समर्थन करता है और तुर्की का समर्थन करने वाले सभी देश आतंकवाद का समर्थन करते हैं.’ उन्होंने सीरिया में तुर्की के सैन्य हमलों को पाकिस्तान के समर्थन के सवाल के जवाब में यह बात कही. यह भी पढ़ें- बांग्लादेश ने भी दिया पाक को झटका, कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने को बताया भारत का आतंरिक मामला.

पाकिस्तान ने सीरिया में कुर्द बलों के खिलाफ हमले में तुर्की को समर्थन की पेशकश की है. तुर्की ने पिछले सप्ताह कुर्द नीत सीरियाई लोकतांत्रिक बलों पर निशाना साधते हुए उत्तरी सीरिया में हमले किये थे. भारत ने कहा था कि वह उत्तर पूर्वी सीरिया में तुर्की के एकपक्षीय सैन्य हमले को लेकर बहुत चिंतित है और यह कार्रवाई क्षेत्र में स्थिरता तथा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को कमजोर कर सकती है.

Share Now

संबंधित खबरें

\