कोझिकोड, 5 सितंबर : केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज (Veena George) ने रविवार को बताया कि राज्य में दो स्वास्थ्य कर्मियों में निपाह वायरस के संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि ये दोनों निपाह वायरस से संक्रमण के उच्च खतरे का सामना कर रहे उन 20 लोगों में शामिल हैं, जो इस संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले 12 साल के बच्चे के संपर्क में आए थे.
मंत्री ने स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि अब तक 188 संपर्क की पहचान हुई है. निगरानी दल ने इनमें से 20 को संक्रमण के उच्च ख़तरे का सामना कर रहे लोगों के रूप में चिह्नित किया है. संक्रमण के अत्याधिक खतरे का सामना कर रहे लोगों में से दो में लक्षण पाए गए. यह भी पढ़ें : Nipah Virus: केरल में निपाह वायरस से संक्रमित 12 वर्षीय बच्चे की मौत, केंद्र ने राज्य में भेजा दल
दोनों स्वास्थ्यकर्मी हैं. इनमें से एक निजी अस्पताल में काम करता है जबकि अन्य कोझिकोड चिकित्सा कॉलेज सह अस्पताल का कर्मी है. कोझिकोड जिले में 12 वर्षीय बच्चे की निपाह वायरस संक्रमण के कारण आज सुबह मौत हो गई. राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजे गए नमूने में उसके इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.