भगोड़े विजय माल्या की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, स्विटजरलैंड सरकार CBI को सौंपेगी उसके बैंक खातों की डिटेल
फाइल फोटो (Photo credits: PTI)

देश के सरकारी बैंकों (Government Banks) से करीब 9 हजार करोड़ का लोन लेकर फरार हाने वाले शराब कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) की मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं. दरअसल, सीबीआई (CBI) ने भगोड़े विजय माल्या के बैंक खातों की डिटेल्स (Bank Account Details) सौंपने को लेकर स्विस अथॉरिटीज (Swiss Authority) से अपील की थी, जिसके लिए स्विटजरलैंड सरकार (Switzerland Government) तैयार हो गई है. सीबीआई ने स्विस अथॉरिटीज से अपील करते हुए कहा था कि माल्या के 4 खातों में मौजूद फंड को ब्लॉक कर दिया जाए और उसके खातों की डिटेल उन्हें सौंपी जाए. जिसके बाद अब स्विटजरलैंड में विजय माल्या के 4 बैंक खाते ब्लॉक किए जाएंगे और उसके खातों की डिटेल सीबीआई को सौंपी जाएगी.

स्विस कोर्ट के अनुसार, ब्लॉक किए जा रहे चार बैंक खातों में एक विजय माल्या के नाम पर है और बाकी के तीन ड्रायटन रिसोर्सेज, ब्लैक फॉरेस्ट होल्डिंग्स और हैरिसन फाइनेंस के नाम पर हैं. बता दें कि विजय माल्या ने भारत के सरकारी बैंकों से 9 हजार करोड़ का लोन लिया था और देश छोड़कर ब्रिटेन भाग गया.

इस मामले में स्विटजरलैंड की फेडरल सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि माल्या विदेशी प्रक्रिया में खामी निकालने के लिए अधिकृत नहीं है. वह किसी तीसरे देश में रह रहा है और भारत का प्रत्यर्पण लंबित है. यह भी पढ़ें: विजय माल्या को फिर लगा कोर्ट से बड़ा झटका, बॉम्बे HC ने भगोड़ा घोषित करने के खिलाफ खारिज की याचिका

दरअसल, एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार, माल्या के बैंक खातों की डिटेल साझा करने के फैसले का विरोध करते हुए माल्या की स्विस लीगल टीम स्विटजरलैंड के सुप्रीम कोर्ट पहुंची और वहां यह दलील पेश की कि भारत में प्रक्रिया में गंभीर खामी है. इसके साथ ही यह भी कहा गया कि माल्या के खिलाफ मामले की जांच कर रहे सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना खुद ही भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे हैं.

गौरतलब है कि जिनेवा के सरकारी अभियोजक ने सीबीआई की इस अपील पर सहमति जताते हुए माल्या के बैंक खातों के साथ-साथ उससे जुड़ी पांच कंपनियों का ब्योरा साझा करने की बात कही.